हड़ियाकोल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, जाना हाल

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में चल रहे आज प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री राजा जय प्रताप सिंह ने विशाल निःशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर में मरीजों का हाल-चाल जाना व इस आश्रम में चल रहे विश्व स्तरीय सेवा कार्य का निरीक्षण कर देश-विदेश से पधारे सेवाभावी डाक्टरों व नर्सिंग टीम का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि श्री राम वन कुटीर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष स्वामी रामज्ञान दास जी मरीजों के इलाज का कार्य कर रहे हैं वो बधाई के पात्र हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मैंने इतनी बड़े स्तर पर आपरेशन शिविर नहीं देखा है। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस शिविर की चर्चा करूँगा व स्वामी रामज्ञान दास महाराज स्मृति चिकित्सालय को देश का सबसे बड़ा आई सेन्टर घोषित कराने का प्रयास करूँगा। शिविर के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि आज तक नेत्र के पन्द्रह सौ सफल आपरेशन डाॅक्टर जैकब प्रभाकर जालन्धर व डाक्टर जेफरी अमेरिका ने कर दिये हैं। सायंकाल जिले के लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने शिविर में पहुँचकर मरीजों का हाल-चाल जाना व वार्ड में जाकर फल वितरित किये। इस अवसर पर दरियाबाद के विधायक सतीश शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश चन्द्रा, टीएन वर्मा, अजय वर्मा, शिव कुमार निगम, वीरेन्द्र सिंह, शंकर लाल सोमानी, रामकिशन राठी, नवीन सिंह राठौर आदि उपस्थित थे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!