बेलारूस से मिसाइल दाग रही रूसी सेना, यूक्रेन ने आठ क्रूज मिसाइलों को एक दिन में किया तबाह

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज 42वां दिन है। अब तक यूक्रेन के कई शहरों को रूस पूरी तरह से तबाह कर चुका है। वहीं यूक्रेन के बूचा में हुए नरसंहार और लाशों को लेकर पूरी दुनिया में रूस की आलोचना हो रही है। यूक्रेनी सेना का कहना है कि, उनके पास युद्ध अपराधों के सबूत भी हैं। हालांकि, रूस इसका लगातार खंडन कर रहा है। यूक्रेन ने रूस की आठ क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है। वायु सेना के अधिकारियों के मुताबिक, एक दिन में आठ क्रूज मिसाइलों को ध्वस्त किया गया है। इनका टारगेट यूक्रेन था। ये सभी मिसाइलें बेलारूस से दागी गई थीं। यूक्रेनी वायु सेना की ओर से कहा गया है कि, रूसी सेना ने अब बेलारूस को लिए अपना लॉन्च पैड बनाया है। वहीं से यूक्रेन पर मिसाइल हमला किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि, यूक्रेन के वायु क्षेत्र से बचने के लिए रूसी सेना ने यह चाल चली है। अब वे बेलारूस से यूक्रेन पर मिसाइल हमला कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!