ग्राम रामजीत के नगला में अग्नि पीड़ित डेढ़ दर्जन परिवारों को खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों ने खाद्य सामिग्री के पैकेटों का किया वितरण।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। तहसील क्षेत्र के ग्राम रामजीत के नगला में 4 अप्रैल को भीषण अग्निकांड घटना के डेढ़ दर्जन से ज्यादा पीड़ित परिवारों को खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों द्धारा मौके पर पहुंचकर खाद्यान्न सामग्री के पैकटों का वितरण किया गया पैकेट पाकर पीड़ित परिजन खुश नजर आए और उन्होंने प्रशासन की दुख के समय सहायता किए जाने की भूर-भूर प्रशंसा की। ज्ञात रहे सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम रामजीत नगला में 4 अप्रैल को अपराहन में अचानक लगी भीषण आग के चलते डेढ़ दर्जन से ज्यादा परिवारों की 2000000 रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति एवं एक पशु की जलकर मृत्यु हो गईl
जिला प्रशासन के निर्देश पर सहसवान तहसील उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के खाद्य एवं रसद विभाग पूर्ति निरीक्षक पंकज कुमार व वरिष्ठ लिपिक चिरौंजी लाल एवं राजस्व कर्मचारियों ने ग्राम रामजीत की मड़ैया पहुंचकर पीड़ित परिवार श्याम प्यारी पत्नी ओमपाल शकुंतला पत्नी ऋषि पाल मीना पत्नी कृपाल राजवती पत्नी बाबूराम लक्ष्मी पत्नी प्रेमपाल मुल्लों पत्नी चंद्रपाल श्याम पति-पत्नी हुकुम सिंह राजाराम पुत्र नन्नू सुनीता पत्नी भगवान सिंह नारायण देवी पत्नी ज्ञान सिंह भगवान देवी पत्नी सोमबीर रेखा पत्नी शोभाराम किताब असली पत्नी राम अवतार पूनम देवी पत्नी देवेंद्र रामा पत्नी रामवीर न तो पत्नी निवासी सलोनी पत्नी का कमल सिंह अमरपाल पुत्र मनोहर विधावती पत्नी मनोहर को 4 अप्रैल को आगजनी की भयंकर घटना में अपना सब कुछ घर का सामान आपकी भेंट चढ जाने के बाद पीड़ित परिजनों के सामने पीने की हो रही दिक्कतों को देखते हुए प्रत्येक परिवार को 10 किलो आलू 10 किलो चावल 10 किलो गेहूं 1 किलो चीनी 1 किलो रिफाइंड चाय की पत्ती हल्दी धनिया मिर्च आदि मसाले के खाद्यान्न सामान पैकेट का वितरण किया पैकेट पाकर पीड़ित परिवार फूली नहीं समाई और उन्होंने दुख के समय स्थानीय प्रशासन द्धारा की गई सहायता की भूर-भूर प्रशंसा कीl
तहसीलदार शिवकुमार शर्मा ग्राम रामजीत की मढैया में 4 अप्रैल को ही अग्निकांड घटना के पीड़ित परिवारों की सूची बनाकर मुआवजे के लिए जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी गई है परंतु तकनीकी कारणों से मुआवजा राशि का वितरण नहीं हो सका है पीड़ित परिजनों द्धारा समस्त अभिलेख उपलब्ध कराने के साथ ही पीड़ित परिजनों के बैंक खातों में सहायता धनराशि भेज दी जाएगीl
इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव समाजसेवी सुबोध कुमार उर्फ पप्पू राहुल शर्मा सहित अनेक
राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!