ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने यूरोपीय देशों की ओर से अमरीका के अंधे अनुसरण को परमाणु समझौते की वर्तमान स्थिति का मुख्य कारण क़रार दिया है।
सोमवार को तेहरान में साप्ताहिक प्रेस कांफ़्रेंस को संबोधित करते हुए विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी का कहना था कि यूरोपीय देश स्वाधीन नहीं हैं और वह अमरीकी नीतियों के अनुसरण पर मजबूर हैं जिसकी वजह से परमाणु समझौते की रक्षा के लिए ईरान की ओर से अंजाम पाने वाले प्रयास निष्प्रभावी हो गये हैं।
उन्होंने यूरोपीय देशों पर बल दिया कि वह परमाणु समझौते के बारे में अपने वचनों पर अमल करें और अमरीकी नीतियों के अनुसरण के बजाए स्वाधीनता का संकल्प पैदा करें।
सैयद अब्बास मूसवी ने इराक़ की स्वाधीनता और संप्रभुता के सम्मान पर बल देते हुए कहा कि तेहरान शुरु ही से इराक़ के आंतरिक मामले में हर प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप के विरुद्ध है।
फ़ार्स की खाड़ी में दक्षिणी कोरिया की सैन्य उपस्थिति के बारे में ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि यह हमें कदापि स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ईरान ने दक्षिणी कोरिया पर स्पष्ट कर दिया है कि अमरीका षड्यंत्रों में उसकी उपस्थिति, ईरान और सियोल के बीच पाए जाने वाले प्राचीन और अच्छे मैत्रीपूर्ण संबंधों केे विरुद्ध है।
ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बार फिर यह बात बल देकर कही कि यूक्रेन विमान दुर्घटना को राजनैतिक रंग देने का प्रयास न किया जाए।
Related Posts