रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि नैटो, सीरिया में आतंकवादियों को सशस्त्र कर रहा है।
रूसी रक्षा मंत्रालय के इस बयान के अनुसार 16 जनवरी से अबतक सीरिया के इदलिब प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादियों की कार्यवाही में कम से कम 47 सैनिक और 51 आम लोग मारे गए हैं।
रूसी बयान के अनुसार इन लोगों को जिन हथियारों से मारा गया है वे नेटो के हैं। इससे पहले सीरिया की सेना इस देश के विभिन्न क्षेत्रों से अमरीका, इस्राईल और यूरोपीय देश के हथियारों को ज़बत कर चुकी है। वर्तमान समय में सीरिया का इदलिब प्रांत ही आतंकवादियों के अन्तिम गढ़ के रूप में मौजूद है। इन आतंकवादियों को सशस्त्र किया जा रहा है जो चिंता का विषय है।
ज्ञात रहे कि सीरिया संकट सन 2011 में उस समय आरंभ हुआ था जब सऊदी अरब सहित अमरीका के घटकों का समर्थन प्राप्त आतंकवादी गुटों ने क्षेत्रीय संतुलन को अवैध ज़ायोनी शासन के हित में परिवर्तित करने के उद्देश्य से हिंसक कार्यवाहियां आरंभ की थीं।
Related Posts