बिसौली मे पुलिस टीम पर पथराव व हमला करने बालों मे 28 नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के विरूद्ध दर्ज हुआ अपराध।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सड़क हादसे के बाद भड़क गई थी भीड, तथा कई वाहनों में हुई तोड़फोड़।
बदायूँ बिसौली। एमएफ हाइवे पर सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद सोमवार रात पुलिस टीम पर हुए पथराव और सरकारी जीप में आगजनी की कोशिश की घटना के बाद पुलिस ने दूसरे दिन देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे में दरोगा सुभाष चंद्र यादव वादी बने हैं। और इलाके के 28 नामजद सहित दो सौ अज्ञात लोग शामिल किए गए हैं। इन सभी पर बलवा समेत सरकारी काम में बाधा डालना, सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करना, मार्ग अवरुद्ध करना, आगजनी समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। माना जा रहा है। कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस हमलावरों पर और भी प्रभावी ज्यादा कार्रवाई करेगी।
नगर में सड़क हादसे में मदनजुड़ी गांव के जितेंद्र नाम के युवक की हादसे में मौत के बाद भीड़ आपा खो बैठी और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। कोतवाली बिसौली समेत सर्किल के थाना वजीरगंज व फैजगंज बेहटा का फोर्स पहुंचा तो भी हालात काबू नहीं आए और एसओ वजीरगंज की जीप में जमकर तोड़फोड़ के साथ आगजनी की गई। इससे जीप के शीशे टूटने के साथ ही पिछली सीट भी जल गई। पुलिस के मुताबिक आग लगते देख पास स्थित एक होटल से पानी लेकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। तकरीबन दो घंटे कानून व्यवस्था तार-तार रही और बमुश्किल हालात काबू में आए। पुलिस का कहना है। कि हमलावरों की भीड़ में किसी पर कुल्हाड़ी थी। तो कोई हाथ में लट्ठ लिए हुए था। एक तरफ पेड़ की डालियां डाल दी गई थीं, जबकि दूसरी तरफ पेड़ काटकर डाला था। ऐसे में पुलिस के पास लाठीचार्ज के अलावा कोई विकल्प नहीं था। पुलिस ने नामजद मुकदमे में हरीश, अनुज, गजेंद्र, धारा सिंह, गोपीराम, सुभाष, प्रेमचंद्र, श्यामसिंह, सोनू, दीनदयाल, सुरेश, देशराज, रवि, नन्हें, सुमित, सूरज, मनमोहन, पप्पू, जितेंद्र, बहोरन, तीर्थपाल, अजीत, ब्रजेश, पुष्पेंद्र, धर्मेंद्र मौर्य, दुर्वेश, वीरसिंह व रामसेवक सहित अन्य दो सौ अज्ञात लोगो के विरूद्ध अपराध पंजीकृत कर लिया है। जिस तरह से पुलिस ने मुकदमे की फर्द बनाई है, उसे देख हालात यही लग रहे हैं। कि आने वाले दिनों में नामजदों समेत अज्ञात लोगों पर रासुका लगेगी। नामजदों की गिरफ्तारी के बाद उन्हीं की निशानदेही पर अज्ञात लोगों को भी बेनकाब किया जाएगा। मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984