निन्दूर, बाराबंकी। समाजसेवी शिक्षा समाजसेवा समाज के तहत प्राथमिक विद्यालय अनवारी में जन विकास समिति वाराणसी के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा जिले की प्रथम बाल वाटिका का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार के द्वारा किया गया विद्यालय में सहयोग करने वाले अभिभावकों शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र का वितरण भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया इसके अलावा स्कूल चलो अभियान के तहत उपस्थित सभी विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों अभिभावकों से आग्रह किया गया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना हो चाहे वह सामान्य हो दिव्यांग नई शिक्षा नीति के तहत जिले की प्रथम बाल वाटिका का उद्घाटन भी किया गया। जिसका निर्माण प्राथमिक विद्यालय अनवारी एवं जन विकास समिति के सहयोग से किया गया है इसमें खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार, संदीप वर्मा ,सारिका वर्मा, अनुश्री अजय सिंह ,मुकेश बाजपेई ,गीता ,रीना रस्तोगी, निसार अहमद सहित विद्यालय के शिक्षक अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद रहे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211