विद्यालय में शिक्षकों ने बच्चों संग मनाया बाबा साहब की जयंती

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। भारतीय संविधान के शिल्पकार, विश्व में ज्ञान के प्रतीक, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनके जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ बाबा साहब का जन्मदिन मनाया गया । पंकज गुप्ता ‘पंकी’ ने कहा की बाबा साहब सदैव कहा करते थे की शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पिएगा वही दहाड़ेगा। अर्थात सभी को शिक्षित होना चाहिए। हमारे देश की सरकार भी बाबा साहब के इन्ही शब्दों को साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत है सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत करके अटल जी ने सभी को सामान और अनिवार्य शिक्षा को मौलिक अधिकार के रूप में लागू किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक कर बेटियों को भी बड़े स्तर पर शिक्षित किया जा रहा है। पंकज गुप्ता ‘पंकी’ ने बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, बॉक्स और कलर आदि शिक्षण सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की जिसे पाकर बच्चों में अलग ही उत्साह और प्रसन्नता थी। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय जलालपुर के समस्त शिक्षक, राजन शर्मा, मोल्हे दीक्षित, रिंकू, विमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!