घरेलू विवाद को लेकर भिड़े दो सगे भाई, घायल

अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

त्रिलोकपुर बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत घरेलू विवाद के चलते दो सगे भाइयों में जमकर मारपीट हुई वही बीच बराव कराने पहुंची छोटे भाई की पत्नी को भी बड़े भाई ने लाठी- डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया जिसका इलाज सीएचसी सूरतगंज में जारी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को थाना क्षेत्र के भवानीपुरवा मजरे मसुरिहा निवासी दिनेश यादव पुत्र श्याम यादव, दयाराम पुत्र श्याम यादव, दिलीप यादव पुत्र श्याम यादव ये तीनो सगे भाई है जिनमे दिनेश, दयाराम व छोटे भाई दिलीप में घरेलू विवाद हुआ जिसके बात तीनों भाई मार पीट पर उतर आए जिसमें दो बड़े भाईयों ने छोटे भाई को लाठी डंडे से मार मार कर लहूलुहान कर दिया वही बीच बराव करने गयी दिलीप की पत्नी को उनके बड़े भाई दिनेश व दयाराम ने लाठी डंडो से मार मार कर अधमरा कर दिया। वही आस पड़ोस के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला व पति दिलीप को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार चल रहा है। दिलीप यादव ने बताया कि हमारे बड़े भाई से घरेलू विवाद के चलते मारपीट हुई जिसमें हमारी पत्नी बीच बचाव के लिए गई तो हमारे बड़े भाइयों ने उसके सर पर डंडा मार दिया जिससे उसका सर फट गया। इस सम्बंध में हमारे संवाददाता ने थाना प्रभारी रामकिशन राणा से फ़ोन पर सम्पर्क करना चाहा तो संपर्क नही हो सका।

अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!