प्रदेश के कई जिलों में करोड़ों की ठगी करने वाले बन्टी और बबली पुलिस की गिरफ्त में

जिला ब्यूरो-एसएम न्यूज

बाराबंकी। प्रदेश के कई जिलों में करोड़ों की ठगी करने बन्टी और बबली पुलिस की गिरफ्त में, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी व आसपास के कई जनपदों में फ़र्ज़ी कम्पनी बनाकर जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाले बंटी और बबली की कहानी बहुत ही रोचक है। दर्जनों मुकदमों में वांछित हैं फर्जी कम्पनी बनाकर निवेशकों को ठगने वाले, बढ़ता ही जा रही मुकदमांे का रिकार्ड, निवेश में बेचैनी के साथ-साथ आक्रोश।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी व आसपास के कई जनपदों में फ़र्ज़ी कम्पनी बनाकर जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाले बंटी और बबली की कहानी बहुत ही रोचक है। कभी फ़र्ज़ी अधिवक्ता बनकर, कभी इंजीनियर बनकर, कभी बड़े-बड़े नेताओं का खास बताकर गरीब लोगों को जमीन देने के लालच देकर रूपया ऐंठने वाले फंसते जा रहे हैं कानून की गिरफ्त में। मालूम हो कि उक्त बंटी और बबली जिला कारागार लखनऊ में निरूद्ध हैं लेकिन इनके फर्जीवाड़े की परत दर परत अब खुलती जा रही हैं। कुछ दिन पूर्व ग़ाज़ीपुर थाने की पुलिस ने इस दम्पत्ति को धर दबोचा और जेल भेज दिया है। सूत्रों से पता चला है कि उक्त बंटी और बबली विदेश भागने की फिराक में हैं इसलिए जेल में बैठे-बैठे अपने गुर्गों से तैयारी करवा रहे हैं।
मालूम हो कि वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार लखनऊ ने अपने पत्रांक संख्या-2936/यू0टी0/2022 दिनांकित 11.04.2022 जारी करते हुए बताया है कि अभियुक्तगण प्रमोद कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद व अन्नपूर्णा पत्नी प्रमोद कुमार गायत्री पुरम, निकट त्रिलोकी कोल्ड स्टोरेज, थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी का वाद मु0अ0सं0-252/20 धारा 409, 420, 506 आई0पी0सी0 थाना गाजीपुर, लखनऊ न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। उक्त बंदी को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट कोर्ट संख्या-18 बाराबंकी द्वारा प्रेषित बी0 वारन्ट आदेश मु0अ0सं0-925/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 323, 504, 506, 120बी आई0पी0सी0 व 447 कम्पनी अधिनियम थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी के अनुपालन में पेश किया जावे। कारागार में निरूद्ध बंदीगण को गैर जनपद के न्यायालयों से प्राप्त होने वाले वारन्टों में प्रस्तुत करने हेतु कारागारों द्वारा धारा 257 सपठित धारा 269 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत बंदीगण को न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जाती है।

Don`t copy text!