पटरंगा थाने में आयोजित हुआ पुलिस प्रधान समन्वय बैठक

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् मुजतबा खां की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पूर्व में ग्राम प्रधानों द्वारा किये गये सक्रिय सहयोग के लिये उन्हें धन्यवाद दिया

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना परिसर में रविवार को पुलिस प्रधान समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद अयोध्या में नवीन वीट सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिये पटरंगा थाने में यह बैठक आयोजित की गई है।उन्होंने विगत दिनों ग्राम प्रधानों द्वारा किये गए सक्रिय सहयोग के लिये प्रधानों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में आने वाली चुनौतियों से सामना करने के लिये पुनः सहयोग की अपेक्षा की।शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से बेहतर संवाद तथा समन्वय बनाये रखने का आग्रह किया।सीओ डॉ0 धर्मेंद्र यादव ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर पुलिस अाैर पब्लिक में बेहतर सबंध स्थापित करने के लिए बैठक किया जा रहा है।कहा कि आप लोगो के क्षेत्र में जो दीवाल पर पुलिस के नंबर लिखे है वो व्हाट्सएप नंबर है कोई भी समस्या या संदिग्ध व्यक्ति यदि दिखाई दे तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें।क्षेत्र में कोई नया किराएदार या अजनबी व्यक्ति जो कई दिनों से घूमता दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें।कई गाँवो से कुछ सूचनाएं आ रही है लेकिन अभी कुछ गांव बाकी है ऐसा नही की कंही कुछ होता नही है।आप लोग पुलिस से बेहतर संबंध बनाए रखिए।कुछ लोगो ने कहा कि पुलिस अगर पब्लिक से बेहतर समन्वय बनाकर चले तो कानून व्यवस्था का बहुत सारा मामला स्वतः हल हो जाएगा।पब्लिक के मन मे पुलिस के प्रति जो नकारत्मक सोच है उसे दूर करने की जरूरत है।इस तरह के आयोजन से जनता पुलिस के नजदीक आएगा।मौजूद लोगों ने पुलिस को सहयोग देने का भरोसा दिलाया।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस पब्लिक की दोस्त है।किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो या कहीं भी कानून व्यवस्था में गड़बड़ी हो तुरंत सूचना दें। हम हमेशा मदद के लिए तैयार हैं।इस मौके हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह,एसआई अभिषेक त्रिपाठी,पवन राठौर,बाबूपुर प्रधान सतीश यादव,प्रधान नसीम खाँ,प्रभात कुमार,प्रधान राम प्रेस यादव सहित काफी संख्या में पटरंगा थाना क्षेत्र के प्रधान प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Don`t copy text!