बाराबंकी। बुधवार को वार्ड नंबर 2 बनवा पल्लहरी में सभासद राम अभिलाष रावत एवं चांद तारा जनकल्याण सोसाइटी की अध्यक्षता में सामुदायिक बैठक की गई। इस बैठक में समुदाय के लोगों को व बच्चों को बाल संरक्षण, महिला उत्पीड़न व अन्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। बैठक के दौरान समाजसेवी सितारा सिद्दीकी ने बाल श्रम उन्मूलन, मानव तस्करी, बच्चों के साथ हो रहे अपराधों पर चर्चा करते हुए उनके शिक्षा एवं पुनर्वास के प्रति प्रेरित किया साथ ही श्रम विभाग द्वारा 8 मार्च को कराए जा रहे सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण किए गए मजदूरों की पुत्रियों के विवाह के लिए श्रम विभाग द्वारा की जा रही सहायता के विषय में जानकारी दी। वहीं चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष सिंह ने चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री सिंह ने बताया कि बच्चें आपकों कहीं पर भी किसी मुसीबत में दिखे तो आप उन बच्चों की मद्द के लिये चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर पर फोन करें तथा वहां पर मौजूद महिलाओं से अपने अपने बच्चों को घर का मोबाइल नम्बर व माता-पिता का नाम एवं घर का पता याद कराने के लिये प्रेरित किया ताकि बच्चे कहीं मुसीबत में हो तो वह मद्द ले सके। वहीं चाइल्ड लाइन सदस्य अनिल यादव ने बच्चों व महिलाओं से संबंधित अन्य हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में लोगों को जागरूक किया कि जब महिलाओं और बच्चों से संबंधित कोई समस्या हो, स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या हो तो 1098, 1090, 181, 112, 102, व 108 नंबर पर कॉल करें इन हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सभी को स्वयं के अधिकारों के प्रति आवाज उठाने के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही चांद तारा जनकल्याण सोसाइटी की जिला अध्यक्ष बिंदु पांडे ने सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया श्रम विभाग, महिला कल्याण विभाग व समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में बताते हुए मजदूरों के पंजीकरण व कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर फोकस करते हुए आपस में समानता की भावना लाने तथा लड़का-लड़की में भेदभाव न करने की अपील की। वहीं महिला पुलिस थाना’ से ज्योति एवं गजमोतिन पीआरडी ने बाल संरक्षण व महिला उत्पीड़न पर होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम में इंदु यादव, शालू यादव, रेखा रावत, सरोज रावत तथा उर्वी मिश्रा एसोसिएट आफ टेक्नो सर्व भी उपस्थित रही।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts