भाजपा हमेशा सामाजिक सौहार्द को कायम रखने की पक्षधर रही है: उपेन्द्र सामाजिक समरसता भोज का आयोजन

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर

बाराबंकी। विकास खण्ड हैदरगढ़ की ग्राम पंचायत कमेला चैराहे के पास स्थित एग्रीजंक्शन कृषि केंद्र में सामाजिक समरसता भोज एवं विचार सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक पं. सुंदर लाल दीक्षित ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, विधायक बैजनाथ रावत, विधायक सतीश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हम सबको समाज में समरसता बनाए रखने व देश को तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर आगे ले जाने का संकल्प लेना चाहिए। जिससे हमारे देश का दुनिया में खूब नाम हो। भाजपा हमेशा सामाजिक सौहार्द को कायम रखने की पक्षधर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर पार्टी समाज में जाति पाती, ऊंच नीच की भावना समाप्त करने के लिए इस प्रकार के आयोजन लगातार करती रहती है। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, विधायक बैजनाथ रावत, विधायक सतीश शर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विवेक मिश्रा, राजनारायण तिवारी, हरी कृष्ण शुक्ला, विवेक मिश्रा, आदर्श दीक्षित, रोहित सिंह, नरेंद्र सिंह, रामानंद सिंह, एस.पी.सिंह, स्वामी, अन्तरिक्ष रावत व दिनेश चन्द्र रावत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर

Don`t copy text!