फतेहपुर बाराबंकी। कल्याणी नदी पर जल्द ही कायाकल्प का कार्य शुरु किया जायेगा। कल्याणी नदी पर होने वाले निर्माण कार्य से जिले के सैकडो गांवो के किसानो को इसका लाभ मिलेगा। उपजिलाधिकारी पंकज सिंह ने बुधवार को कई गांवो मे कल्याणी नदी जाकर निरीक्षण किया और प्रस्तावित निर्माण कार्य का जायजा लिया। मालुम हो कि फतेहपुर तहसील क्षेत्र मे स्थित शारदा नहर से निकली कल्याणी नदी जगसेन्डा, टीकापुर, कुतलूपुर, सरैया, ररिया, टाडा आदि गांवो को होते हुए पूरब दिशा की ओर आगे बढती चली जाती है, किन्तु नदी का गहरान ज्यादा न होने के कारण नदी मे जब पानी ज्यादा आ जाता है तो आसपास स्थित खेतो मे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है और लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है, जिसके लिये लगातार किसानों द्वारा कई वर्षो से नदी की खुदाई एवं इसके दोनो ओर खाई/बांध को चैडा करने की प्रक्रिया पूरी किये जाने की मांग की जा रही थी। अब सरकार ने इसका अनुमोदन कर दिया है और जल्द ही इस नदी की खुदाई एवं इस पर दोनो ओर डिवाइडर बनाने का कार्य शुरु किया जायेगा।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता