आईटीआई बड़ागांव में रोजगार मेले का आयोजन

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। आईटीआई बड़ागाँव नवाबगंज में वुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 133 छात्रों ने नौकरी के लिए साक्षात्कार दिया। जिसमे 102 छात्रों का का चयन परीक्षा के माध्यम से किया गया। रोजगार मेले में चार कंपनियों ने प्रतिभाग कर छात्रों को रोजगार के लिए चयन किया। रोजगार मेले की शुरुआत आईटीआई कालेज के प्रिंसिपल दीपक कुमार यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तथा मेले का संचालन करते हुए प्रिंसिपल दीपक कुमार यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते हैं। इससे वे अपने प्रशिक्षण में पूरे मन के साथ लग जाते हैं। वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी प्रदान की जा रही है। सरकारी की मंशा है कि विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा स्वावलंबी बने। दीपक कुमार यादव ने कहा कि इस तरह समय समय पर रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ कराना सराहनीय है। श्री यादव ने साक्षात्कार में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रोजगार मेले में आयी कम्पनियो में अनिल टेक फैब्रिकेशन प्रा0 लि0 में आये 51 छात्रों में से 37 छात्रों का रोजगार के लिए चयन किया गया। अर्बन कैप में आये 43 में से 36, ऑटो फैब प्रा0 लि0 में 13 में 9,  केवाट साल्यूशन में 26 में 20 छात्रों का चयन किया।  इस मौके पर मेला प्रभारी मनोज कुमार, अनुदेशक आशुतोष, प्रताप सिंह, तूफान सिंह, नीरज पाण्डेय, श्याम नरायन पाण्डेय, अभिषेक कुमार, राज विजय, दीपक शर्मा, सन्तोष कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, अरविन्द तिवारी, मो0 आमीन, अवधेश कुमार, अंकित कुमार अस्थाना, राम गोपाल चैधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!