…..महिमा आरक्षी अनीता ने 30 मीटर व 180 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बाराबंकी। दसवीं वाहिनी पीएसी में चल रही चार दिवसीय उ०प्र० पुलिस तीरन्दाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला एवं पुरुष वर्ग के 30 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्द्धाओं में मेरठ जोन की महिमा आरक्षी अनीता पोडवाल ने 30 मीटर व 180 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं लखनऊ जोन की महिला आरक्षी संजू पटेल 151 अंको के साथ द्वितीय एवं कानपुर जोन की महिला आरक्षी प्रीति चौधरी 149 अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
पुरुषों के 30 मीटर व 180 अंकों की व्यक्तिगत स्पर्धा में मेजबान पीएसी मध्य जोन लखनऊ के आरक्षी सतरोहन कुमार 159 अंको के साथ प्रथम, पीएसी पूर्वी प्रयागराज के आरक्षी जयदीप कुशवाहा 156 अंको के साथ द्वितीय और पीएसी मध्य जोन लखनऊ के आरक्षी सुधांशु वर्मा 154 अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहे।

उक्त तीरन्दाजी प्रतियोगिता के दौरान सह आयोजन सचिव एवं सेनानायक सुनील कुमार सिंह द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उत्साहवर्धन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी जोन व पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज, पीएसी पश्चिमी जोन मुरादाबाद एवं मेजबान पीएसी मध्य जोन लखनऊ के लगभग 350 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में 30 मीटर व 50 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्द्धा का आयोजन किया जाना है। बुधवार को प्रतियोगिता के तीसरे दिन पुरषों एवं महिलाओं के 50 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान उपसेनानायक अरविन्द मिश्र, सहायक सेनानायक अरशद जमाल सिद्दीकी,सहायक सेनानायक राम रतन, शिविरपाल न्याज अहमद काजमी, सूबेदार मेजर राजपति यादव, सहायक शिविरपाल दिनेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक परिवहन धर्मेन्द्र कुमार यादव एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!