सड़क हादसे में एक की मौत, दो गम्भीर

फतेहपुर बाराबंकी। कस्बे के अति व्यस्त तहसील चैराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार भाई, बहन व उसी दादी को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में बहन की मौके पर मौत हो गयी। वहीं बुरी तरह से घायल भाई व उसकी दादी को गंभीर दशा में जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना पर वकीलों का बढता आक्रोश देख ट्रक छोड़कर भागे ड्राइवर ने कोतवाली में समर्पण कर दिया। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धधौरी निवासी राममिलन की मां कमला देवी (62) अपनी पोती प्रियंका (13) व पोता राहुल (15) के साथ साइकिल से दवा लेने सीएचसी फतेहपुर आयी थी। दवा लेकर करीब 12 बजे एक ही साइकिल पर सवार होकर तीनो घर वापस जा रहे थे कि तहसील चैराहे पर रामनगर रोड से आ रहे तेज रफ्तार मौरंग लदी ट्रक ने ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल पर सवार प्रियंका ट्रक के नीचे आ गयी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं राहुल व उसकी दादी कमला देवी गम्भीर रुप से घायल हो गये। यह माजरा देख राहगीरो ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो उसका चालक कूदकर पास स्थित कोतवाली मे आत्म समर्पण कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेजा है। वहीं दोनो घायलों को उपचार के लिये सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया गया, जहां पर दोनो की हालत गम्भीर बताते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध मे कोतवाल पी0के0 झा ने बताया कि शव को पीएम के लिये भेजने के साथ ही ट्रक चालक को हिरासत मे ले लिया गया है। वहीं घटना के बाद जान बचाकर भागे ट्रक ड्राइवर ने कोतवाली पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी शिनाख्त ग्राम बसौली थाना मोहम्मदपुर खाला निवासी बाल्मीकि के रूप में हुई। ट्रक संख्या यूपी41 एटी 1332 अवस्थी रोड लाइंस लखनऊ से अटैच है। ट्रक पर बालू लोड था। सीओ अरविन्द वर्मा ने बताया कि पिता राम मिलन की तहरीर पर ड्राइवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।

मजदूरी कर पिता चलाता था परिवार

बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धधौरी निवासी राममिलन मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करता है, उसके दो पुत्र विक्की (16 वर्ष), राहुल (15) तथा पुत्री प्रियंका (13) है। परिवार के साथ राम मिलन फतेहपुर में रामनगर रोड एक कमरे में किराए पर रहता आ रहा है। बुधवार सुबह सीएचसी से चंद कदम दूरी पर तहसील तिराहे पर हुए इस दर्दनाक हादसे के प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो कि अचानक सामने रामनगर रोड से आए ट्रक को देख साइकिल का संतुलन डगमगा गया। साइकिल समेत गिरे तीनो लोग ट्रक के नीचे आ गए। ट्रक का पिछला पहिया प्रियंका के सिर और राहुल के पैर को रौंदता निकल गया। प्रियंका की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, राहुल का दाहिना पैर पूरी तरह से बेकार हो गया।

विधायक ने बंधाया ढांढस

फतेहपुर, बाराबंकी। कस्बे का अति व्यस्ततम चैराह होने के कारण यहां पर काफी जमावडा रहता है। इस घटना के बाद राहगीरों व अधिवक्ताओं का जमावड़ा हो गया। हादसे का शिकार हुए एक ही परिवार के लोगों को देखकर सभी हतप्रभ थे। अस्पताल पहुंचे पिता राम मिलन व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। विधायक साकेंद्र वर्मा ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
मसौली बाराबंकी। मंगलवार की देर रात्रि अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रसौली ओवरब्रिज के निकट हुई दुर्घटना में बाइक सवार की अस्पताल पहुँचने पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। थाना जैदपुर क्षेत्र के ग्राम रहीमाबाद निवासी 30 वर्षीय रंजीत कुमार पुत्र रामप्रसाद मंगलवार की देर रात्रि अपनी बॉइक से सुसराल ग्राम शहाबपुर थाना मसौली जा रहा था कि रसौली ओवरब्रिज के निकट ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा देने से बॉइक सवार रंजीत कुमार ट्रक में अनियंत्रित होकर घुस गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Don`t copy text!