बाराबंकी। श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में चल रहे नेत्र आपरेशन शिविर में बुधवार तक 1871 सफल आपरेशन रूबी नेलशन मेमोरियल अस्पताल जालंधर के डा. जैकब प्रभाकर व अमेरिका से पधारे डा0 जैफ्री व उनकी नर्सिंग टीम ने कर दिये है। 25 जनवरी से होने वाले निःशुल्क हार्निया, हाइड्रोसील, पाइल्स और यूट्रेस (बच्चेदानी) के आपरेशन करवाने वाले मरीजों का आने की शुरूआत हो गई है। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि देश के कोने-कोने से मरीजों की सेवा करने के लिए सत्संगी भाईयों के आने का क्रम जारी है। 30 वर्षाें से मरीजों के परिवार वालों के लिए निःशुल्क कैण्टीन चलाने वाले रावतसर (राजस्थान) राजेन्द्र जी ज्ञानी, अरविन्द बियानी, अतुल, जगदीश, मदन, पवन, विकास, राजू पेड़ीवाल, चम्पा देवी बिरला, नरसी शर्मा, राजेन्द्र सोनी, महेन्द्र सोनी, महेश्वरी समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिरला सत्यदेव बिरला, इचलकरंजी (महाराष्ट्र) के तीमारदारों को भोजन बांटने में लगे हुए है।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी