कुछ लोग युवाओं को बहका रहे हैंः इराक़ी दल

https://www.smnews24.com/?p=4497&preview=true

इराक़ के अलबद्र संसदीय धड़े के प्रमुख हसन शाकिर ने कहा है कि देश के कुछ आंतरिक हल्क़ों के अमरीका के साथ गहरे संबंध हैं और वह इराक़ी युवाओं को भड़काकर एक बार फिर देश में जारी शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को हिंसक बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
दूसरी ओर इराक़ की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के सदस्य अली अलग़ानेमी ने कहा है कि सरकार ने अमरीकी सैनिकों के निष्कासन के संबंध में व्यवहारिक कार्यवाही आधिकारिक रूप से शुरु कर दिया है।
उनका कहना था कि सरकार की ओर से की जाने वाली कार्यवाही के परिणाम में जारी वर्ष के अंत तक विदेशी सैनिकों का निष्कासन पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि अमरीकी सैनिकों के निष्कासन का फ़ैसला एक राष्ट्रीय फ़ैसला है और इराक़ी संसद ने सर्वसम्मति से इसे मंज़ूरी दे दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा आयोग के प्रमुख ने कहा कि बग़दाद हवाई अड्डे पर क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ासिम सुलैमानी और स्वयं सेवी बल के डिप्टी कमान्डर तथा उनके साथियों की शहादत के बाद अमरीकी सैनिकों का इराक़ में रहना अस्वीकार्य है।

Don`t copy text!