अर्पण यादव ने किया भुईयां देवी मंदिर के वार्षिक मेले का उद्घाटन
अशिस सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइमस लखनऊ उत्तर प्रदेश 9198981110
लखनऊ भुईयां देवी मंदिर का वर्षीक मेला एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भाजपा नेत्री अर्पणा यादव ने भंडारे का वितरण कर किया। इस मौके पर तमाम भक्तों ने माताजी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया मुख्य अतिथि के रूप में अर्पणा यादव ने कहा ऐसे करें कार्यक्रमों से देश में हिन्दू मुस्लिम एकता का पैगाम देता है और मन को शांति मिलती है कार्यक्रम समापन के बाद अर्पणा यादव ने एडवोकेट मोहनी शर्मा के जन सेवा केंद्र जाकर बेटी को आशीर्वाद दिया ।कार्यक्रम का आयोजन अर्जुन प्रजापति। चंदन सिंह ।धीरेंद्र प्रजापति। पिंटू प्रजापति ।अरुण प्रजापति। विधानृनद अवस्थी। हरिमोहन। आकाश चौहान। सतीश चौधरी। आनंद कनौजिया ।आष्टी ,वंदना प्रिंस, अंबिका, महक दीप्ति, प्रजापति आदि लोगों ने मेले में सभी भक्तों का स्वागत वंदन अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया
अशिस सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइमस लखनऊ उत्तर प्रदेश 9198981110