अलीगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। दो मई को प्रदेश स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो मई को मॉकड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। मॉकड्रिल के जरिए कोविड रोकथाम को लेकर सभी तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। अलीगढ़ में यह मॉकड्रिल दीन दयाल, मेडिकल कॉलेज समेत छह अस्पतालों में आयोजित किए जाएंगे।दिल्ली और यूपी वेस्ट में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर प्रदेश स्तर पर अलर्ट जारी किया गया। गुरुवार को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य द्वारा सभी जनपदों की वीसी आयोजित कराई गई। वीसी में सभी जनपदों से कोविड प्रबंधन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही दो मई को प्रदेश स्तर पर कोविड मॉकड्रिल आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। अलीगढ़ जनपद में मॉकड्रिल दीन दयाल संयुक्त चिकित्सालय, जेएन मेडिकल कॉलेज, अतरौली, चंडौस, इगलास और खैर सीएचसी पर आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए जल्द स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे। मॉकड्रिल में एंबुलेंस, मरीज भर्ती प्रक्रिया, आईसीयू का संचालन, वेंटिलेटर चालू है या नहीं, दवा की उपलब्धता आदि की जांच की जाएगी।
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714