बसपा मुखिया मायावती का सपा पर तंज, बोलीं- मैं सीएम या पीएम बनने का सपना तो देख सकती हूं, राष्ट्रपति बनने का नहीं

अशिस सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइमस लखनऊ उत्तर प्रदेश 9198981110

भारतीय जनता पार्टी की मदद से बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के राष्ट्रपति पद का सफर पूरा करने के समाजवादी पार्टी के आरोप पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को करारा जवाब दिया है। मायावती ने मीडिया से वार्ता में समाजवादी पार्टी को ही भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनने के लिए जिम्मेदार माना है।बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को कहा कि मैं तो देश की प्रधानमंत्री बनने का सपना तो देख सकती हूं लेकिन मैं राष्ट्रपति बनने का सपना नहीं देख रही हूं। मैं सीएम या पीएम बनने का सपना तो देख सकती हूं, राष्ट्रपति बनने का नहीं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मुझे राष्ट्रपति बनाने का सपना देखना छोड़ दे। बसपा की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत के साथ वापसी के लिए समाजवादी पार्टी के बेहद कमजोर प्रदर्शन को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 को को हिंदू-मुस्लिम रंग दिया गया। प्रदेश में मुस्लिमों की खराब हालत के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जिम्मेदार हैं।

अशिस सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइमस लखनऊ उत्तर प्रदेश 9198981110

 

Don`t copy text!