नगर पंचायत बंकी की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह तार -तार…

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

बाराबंकी 28 अप्रैल । यूपी सरकार भले ही प्रदेश के जनपदों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति देने के दावे करती हो लेकिन हकीकत में कुछ चुनिंदा शहरों को छोड़कर किसी भी जनपद को 10 से 12 घंटे यह बिजली मिल पा रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण जनपद बाराबंकी है, जहां मुख्यालय से सटे सिटी नंबर दो नगर पंचायत बंकी की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह तार -तार हो चुकी है। टाउन के लोगों को मुश्किल से 24 घंटे में 8 से 10 घंटे ही चीनी मिल पा रही है।

नगर पंचायत बंकी का पावर स्टेशन कोडरमाऊ से जब भी विद्युत आपूर्ति बंधित होने पर पूछा जाता है तो उनका एक ही जवाब रहता है कि हमें जो कंट्रोलर निर्देश देता है उसी पर कार्य होता है। आश्चर्यजनक तैयार की रात या दिन विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी फोन ही नहीं उठाते हैं। बंकी में सबसे बुरी स्थिति तो रात को होती है चल हट आधे घंटे बाद बिजली काट दी जाती है जबकि रमजान का महीना होने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई , परीक्षाएं भी चल रही है जिसके कारण लोगों को बहुत ही परेशानी होती है। विद्युत विभाग का कोई भी रोस्टर सार्वजनिक नहीं किया गया जिससे आम नागरिक को पता चल सके कि विद्युत आपूर्ति कब तक बंद रहेगी।
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भले ही उच्चाधिकारियों को निर्देश दे कि रोस्टर के हिसाब से विद्युत आपूर्ति जाए किन्तु उच्चाधिकारी प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने पर आमादा। रात रात को ज्यादा वह परीक्षा दे रहे बच्चे सो नहीं पाते जिसके कारण का भविष्य चौपट हो रहा है। अगर इसी तरह विद्युत आपूर्ति द खेल चलता रहा तो जनता की सहनशक्ति समाप्त हो जाएगी।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!