यूपी: बदायूं सहित 56 जिलों में नए शहरी क्षेत्र और 151 निकायों का होगा सीमा विस्तार

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूं। उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के 56 जिलों में नए और सीमा विस्तार वाले 151 निकायों में सीमा विस्तार और नए सिरे से परिसीमन होगा। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। नए 86 निकायों में नगर पंचायत 83, पालिका परिषद दो व नगर निगम एक है। सीमा विस्तार 66 वाले निकायों में नगर पंचायत 36, पालिका परिषद 21 व नगर निगम नौ हैं। निर्देश है कि इसके लिए नए सिरे से परिसीमन करते हुए वार्डों का गठन करना होगा।

अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे ने बुधवार को जिलाधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि पांच मई तक वार्डों का गठन करते हुए इसकी सूचना स्थानीय निकाय निदेशालय को दी जाएगी। वर्ष 2011 की आबादी के आधार पर गणना करते हुए वार्ड बनाने का प्रस्ताव किया जाएगा।

नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के वार्डों की संख्या का निर्धारण करते हुए तीन-तीन कापियों का सेट तैयार किया जाएगा। स्थानीय निकाय निदेशालय जिलों से मिलने वाले प्रस्तावों के आधार पर इसकी अनंतिम अधिसूचना जारी कराते हुए इस पर आपत्तियां मांगने के बाद इसका अंतिम प्रकाशन कराएगा।

इन जिलों में शहरी क्षेत्रों का नए सिरे से होगा सीमा विस्तार-
जालौन, ललितपुर, शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, देवरिया, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, संतरविदास नगर, सोनभद्र, बांदा, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सहारनपुर, बहराइच, बलरामपुर, वाराणसी, जौनपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आंबेडकरनगर, अमेठी, बलिया, मऊ, आजमगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, एटा, हाथरस, अलीगढ़, कुशीनगर, गोरखपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी और लखनऊ।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!