पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने अलविदा जुमे को लेकर सतर्क रही पुलिस बल के साथ नगर मे किया पैदल भ्रमण।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान-बदायूं 9719216984
सहसवान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद भर अलविदा जुमा को लेकर चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस मस्जिदों पर रहे पुलिस के जवान मुस्तैद कहीं भी कोई खुराफात ना कर सकें पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने पुलिस बल के साथ नगर के अति सम्वेदनशील इलाके तथा बाजार विल्सनगंज, पठान टोला, अकबराबाद, छ: सडका शहबाजपुर होते हुए पैदल भ्रमण किया। तथा लोगो को सख्त चेतावनी दी कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाई अमल मे लाई जाएगी। तथा उन्होने भ्रमण के दौरान लोगो से ईद पर्व को लेकर भाई चारे के साथ मनाने की अपील की। तथा भ्रमण के दौरान जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाया।
आपको बताते चले जब से सहसवान कोतवाली मे पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने चार्ज संभाला है। तब से खुराफती तत्वों मे खलबली मची हुई है। दोनों ही पुलिस अधिकारी किसी भी तरह की ढिलाई बरतने को तैयार नहीं है। तथा लगातार नगर के अधिकांश मौहल्लो से लेकर गांव गांव तक पुलिस बल को साथ लेकर कही फ्लैग मार्च तो कही पैदल भ्रमण करते हुए देखा जाता है।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला निरंतर कोतवाली परिसर में बैठकर फरियादियों की समस्या आए दिन सुनकर उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण कराते आ रहे है। प्रभारी निरीक्षक की इस कार्यशैली की चर्चा आम होती जा रही है इसी वजह से लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान-बदायूं 9719216984