जिला अस्पताल मे एआरवी लगवाने वालों की बढ़ी संख्या दिन व दिन बढती जा रही है।। जिला अस्पताल में रोजाना आ रहे 300 से ज्यादा मरीज।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूं। गर्मी मे पारा चढ़ने के साथ ही कुत्ते व बंदर आक्रामक हो गए हैं। आंकड़े गवाह हैं कि जिला अस्पताल के एआरवी कक्ष में जहां रुटीन में 60 से 70 मरीज वैक्सीन लगवाने आते थे। वहीं पिछले 15 दिनों से यह आंकड़ा 300 के पार जा रहा है। यहां सुबह से ही वैक्सीन लगवाने वाले मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है। जिले में केवल जिला अस्पताल में ही एआरवी की व्यवस्था है। सीएचसी या पीएचसी पर यह व्यवस्था इसलिए लागू नहीं हो पाती। क्योंकि वहां वैक्सीन का ट्रेंपेचर मेंटेन रखने की व्यवस्था नहीं है। वहीं वैक्सीन की किल्लत भी हमेशा बनी रहती है। देहात इलाकों से लेकर शहर तक के लोग एआरवी लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचते हैं। इधर आंकड़ा एक साथ बढ़ने के कारण जहां आने वाले दिनों में वैक्सीन खत्म होने की आशंका है। वहीं अफसर भी हैरत में हैं।
जंतु विज्ञान प्रवक्ता डॉ. अमित के मुताबिक गर्मी बढ़ने के कारण कुत्ते, बंदर व आवारा गोवंश प्यास से व्याकुल घूमते हैं। काफी देर तक इन्हें पानी न मिले तो ये आक्रामक हो जाते हैं और अक्सर ये लोगों को काटने लगते हैं। पूरे दिन छांव की तलाश में ये यहां-वहां भटकते रहते हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग अपने घरों के आसपास व छतों पर पर्याप्त पानी रखें, ताकि इन जीवों की प्यास न बढ़े। इससे उनके हिंसक होने की संभावना कम हो जाती है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीबी राम ने बताया कि फिलहाल वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है। जबकि (उत्तर प्रदेश मेडिसिन सप्लाई कारपोरेशन) को डिमांड भी भेज दी गई है। समय रहते वहां से सप्लाई पहुंच जाएगी। लोगों को चाहिए कि इन जानवरों से गर्मी में दूरी बनाए रखें।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!