ईरान की सैन्य कार्यवाही ने अमरीकी सैन्य शक्ति की क़लई खोल दी।
https://www.smnews24.com/?p=4534&preview=true
तेहरान के अस्थाई इमाम जुमा ने कहा है कि इराक़ में अतिग्रहणकारी अमरीकी सैनिकों की छावनी पर ईरान के मिसाइल हमले से, अमरीका की सैन्य शक्ति चकनाचूर हो गयी है।
हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन सैयद मुहम्मद हसन अबू तुराबी फर्द ने पिछले सप्ताह वरिष्ठ नेता की इमामत में तेहरान में अदा की गयी जुमा की नमाज़ में जनता की भारी उपस्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि, ईरानी राष्ट्र ने एक बार फिर अपनी यादगार उपस्थिति से वरिष्ठ नेता और शहीदों के उच्च लक्ष्यों से अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि अमरीका के आतंकवादी सैनिकों के हाथों लेफ्टिनेंट जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत क्षेत्र में अमरीका की गैर कानूनी सैन्य उपस्थिति के अंत का आंरभ है और इस समय भी क्षेत्र में अमरीकी घटक, बिखर रहे हैं।
तेहरान के अस्थाई इमाम जुमा ने इराक़ में शुक्रवार को अमरीका के खिलाफ मिलयन मार्च का उल्लेख करते हुए कहा कि इराक़ के बहादुर राष्ट्र ने इस विशाल रैली द्वारा एक ईश्वरीय दिन का प्रदर्शन किया और क्षेत्रीय राष्ट्रों के साथ मिल कर अमरीका मुर्दाबाद का नारा लगाया ।
उन्होंने इसी प्रकार अमरीकी साज़िशों से मुक़ाबले के लिए क्षेत्रीय राष्ट्रों की एकता की आवश्यकता पर बल दिया।