बिसौली उपकेंद्र पर सपा विधायक ने की एसएसओ से मारपीट, मुकदमा दर्ज।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूँ। जिले में बिजली को लेकर मारपीट शुरू हो गयी। बिसौली में गुरुवार को जहां मुबारकपुर गांव में लाइनमैन को पीटने का मामला अभी ठंडा नहीं हो पाया जब तक बीती रात बिसौली के सपा विधायक आशुतोष मौर्य समर्थकों के साथ बिजली उपकेंद्र पहुंचकर एसएसओ के साथ गालीगलौज करते हुये मारपीट कर दी। इस बात से नाराज होकर शुक्रवार सुबह बिजली कर्मचारी हड़ताल पर चले गये और सभी फीडरों की बिजली सप्लाई ठप कर दी। पीड़ित एसएसओ ने कोतवाली पहुंचकर सपा विधायक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने सपा विधायक संग अन्य लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया। इधर विधायक का कहना है कि कोल्डस्टोरों की सप्लाई दी जा रही थी जबिक इलाके में बिजली आपूर्ति बंद थी। इसी बात को लेकर जब वे वहां गये तो उनके साथ अभद्रता की। उन्होंने अपने साथ हुयी अभद्रता की तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि विधयाक की ओर से उन्हें अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली।
बिसौली में बिजली कटौती से गुस्साये सपा विधायक आशुषोष मार्य आधी रात बाद समर्थकों को लेकर बिजलीघर जा पहुंचे। बिजलीघर के एसएसओ अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात 12 बजे विधयाक टाउन बिजलीघर पर आये और यहां ड्यूटी पर कौन है, बताने पर गालियां देते हुये लात मारी और बिजलीघर के भीतर घुस गये। यहां पर पूछता की सप्लाई क्यों नहीं आ रही है, बताया ऊपर से नहीं आ रही, जब सप्लाई मिलेगी तत्काल शुरू कर दी जायेगी। यह सुनते ही विधायक ने मारपीट शुरू कर दी। यहां हंगामा होता संविदा कर्मी ने जब मोबाइल से वीडियो बनाना चाही तो विधयाक के साथ आये ड्राइवर एक अन्य ने मारपीट करते हुये मोबाइल छीन लिया। जितना वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सपा विधायक एसएसओ के साथ अभद्रता करते व खीचंतान करते दिख रहे हैं। इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह एसएसओ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ प्रदेश संगठन मंत्री हरिश्चंद यादव यहां पहुंचे और घटना की निंदा की। कहा, आए दिन जनप्रतिनिधि व दबंग लोग विद्युत कर्मचारी के साथ मारपीट व अभद्रता का व्यवहार करते हैं। इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। कुछ दिन पहले गांव मुबारकपुर में कुछ दबंग लोगों ने बिजली संविदा कर्मचारी को जमकर पीटा था। सीओ बिसौली शक्ति सिंह का कहना है कि एसएसओ की ओर से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधायक आशुतोष मौर्य का कहना है। कि सप्लाई न का कारण पूछने वे बिजलीघर गये थे, जहां उसके साथ अभद्रता की गयी। उन्होंने तहरीर दी है। विधायक की तहरीर मिलने से कोतवाल व सीओ ने इंकार किया।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!