मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने,रसौली में हर घर जल , जल सेवा मिशन योजना के तहत एक हजार किलो0 लीटर क्षमता की बनने वाली पानी टँकी…

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बाराबंकी। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत रसौली में हर घर जल , जल सेवा मिशन योजना के तहत एक हजार किलो0 लीटर क्षमता की बनने वाली पानी टँकी की आधारशिला रखी तथा हर घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य बताया।

नारियल फोड़कर पानी टँकी की ईंट रखते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री एव मुख्यमंत्री का प्रत्येक घर को स्वच्छ पानी देने का सपना है जिसके ही क्रम में सभी घरों में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए पानी टँकीयो का निर्माण कराया जा रहा है। जलशक्ति मंत्री ने कहा कि अगर लोगो को शुद्ध पानी मिलेगा तो लोग स्वस्थ रहेंगे हर घर तक टोटी से पानी उपलब्ध कराने का सपना 70 सालो में किसी सरकारों ने नही किया जिसे हमारी सरकार प्राथमिकता के रूप में कार्य कर रही हैं। पानी टँकी के शिलान्यास के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शंशाक कुशमेश, जलनिगम के अधिशाषी अभियंता संजय कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता के के राव, अवर अभियंता पीके मिश्रा, कार्यदायी संस्था मैसर्स गायत्री – रैमकी( जी बी) हैदराबाद के जनरल मैनेजर मनीष शांडिलया, प्रोजेक्ट मैनेजर सन्दीप कुमार शुक्ला, प्लानिंग मैनेजर शौरभ दुबे, ग्राम प्रधान जियाउल हक अंसारी, पंचायत सचिव कृष्ण कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!