कटिया चोर बिस्तर छोड़ कटिया हटाने के लिए दौड़…..

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बाराबंकी। बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए शुक्रवार की तड़के 6 बजे से शुरू हुई मॉर्निंग रेड से बिजली चोरों के होश उड़ गए। कटिया चेकिंग अभियान की जानकारी पाते ही कटिया चोर बिस्तर छोड़ कटिया हटाने के लिए दौड़ पड़े। विभाग ने बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर 10 लोगो के खिलाफ विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

एसडीओ प्रेम प्रकाश पटेल एव प्रवर्तन दल के निरीक्षक हरेंद्र मलिक के नेर्तत्व में अवर अभियंता मसौली जेपी सिंह , विजिलेंस अभियंता आरपी वर्मा, देवेंद्र कुमार, रामसमुझ, फूल बदन यादव, अजीत यादव, विजय वर्मा, मखदूम, आनन्द कुमार सतेन्द्र सिंह वर्मा, प्रदीप कुमार, राहुल निगम, विजयपाल, अवधेश कुमार, मो0 सगीर, सर्वेश कुमार, मो0 अकरम व अम्बुज कुमार सहित विद्युत विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत बांसा एव रामपुर कटरा में सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक चेकिंग की गयी। बिजली विभाग द्वारा की गई इस अचानक कार्रवाई से लोगों के होश उड़ रहे। और मॉर्निंग रेड की सूचना गांव में फैलते ही लोग बिस्तर छोड़ कटिया हटाने के लिए दौड़ पड़े। चेकिंग अभियान में करीब दस लोग से अधिक लोग कटिया डालकर बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े गये ।
 इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

बिजली विभाग की इस कार्रवाई में ग्राम पंचायत बांसा रोली वर्मा पत्नी अंकित कुमार, अंजुम पुत्री मो0 वहीद, जफरुल पुत्र अब्दुल हसन, मो0 अहमद पुत्र गौस मो0, नज़र अहमद पुत्र गौहर अहमद, मो0 अकील पुत्र मो0 हनीफ, हिदायत अली पुत्र इनायत अली, रामपुर कटरा निवासी ताज उद्दीन , इमामुद्दीन पुत्रगण मो0 आमीन, मैनुद्दीन सलमानी पुत्र मेहंदी हसन केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी करते पकड़े गए। अवर अभियंता जेपी सिंह ने इन सभी के विरुद्ध विद्युत थाना ओबरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!