अमरीकी रक्षा मंत्री ने ईरान के मिसाइल हमले से होने वाले नुक़सान से अनभिज्ञता जतायी

https://www.smnews24.com/?p=4537&preview=true

अमरीका के रक्षा मंत्री ने ईरान के मिसाइली हमले से होने वाले नुक़सान का ब्योरा नहीं दिया।
सीएनएन से जुड़ी पत्रकार बार्बरा स्टार ने  ट्वीट किया है कि अमरीकी रक्षा मंत्री मार्क इस्पर ने एनुल असद पर ईरान के मिसाइल हमले से होने वाले नुक़सान के बारे में एक पत्रकार के सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि मुझे आंकड़ों के बारे में पता नहीं है लेकिन मैं पता कर सकता हूं मगर यह वह चीज़े हैं जिनके बारे में हम ब्योरा नहीं देते। 
अमरीकी  सरकार ने ईरान के मिसाइल हमले के बारे में पहले तो  किसी भी प्रकार के नुक़सान से इन्कार किया और बाद में यह कहा कि बस कुछ सैनिकों के सिर में दर्द हुआ जिनकी संख्या 11 है।
उसके बाद अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने  स्वीकार किया कि ईरान के मिसाइल  से प्रभावित सैनिकों की संख्या 11 से अधिक है।
इसी मध्य रिपोर्टों में बताया गया  कि जर्मनी में अमरीका के दो सैनिक मर गये हैं। इस खबर ने अमरीकी सेना को फिर संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया है।
अमरीका ने अपने दो सैनिकों की मौत का कोई कारण नहीं बताया ।
ईरान ने अमरीका के आतंकवादी सैनिकों के हाथों जनरल कासिम सुलैमानी की शहादत के बाद गत 8 जनवरी को इराक़ में स्थित अमरीकी छावनी एनुल असद  और इसी प्रकार अरबील में एक अमरीकी छावनी पर कुल 13 मिसाइल बरसाए थे।
रिपोर्टों से पता चलता है कि इस हमले में दसियों अमरीकी सैनिक मारे गये थे किंतु अमरीका ने अभी तक किसी भी सैनिक की मौत की बात नहीं स्वीकार की है।

Don`t copy text!