मधुलिमये जन्मशती समारोह पर सम्मानित होंगी कई विभूतियां
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
बाराबंकी। प्रख्यात सोशलिस्ट लीडर, संसदीय राजनीति के मर्मज्ञ स्व. मधु लिमये की जन्मशती पर आगामी एक मई को प्रातः 10 बजे नगर के गांधी भवन में मधु लिमये जन्मशती समारोह का शुभारम्भ किया जाएगा। जिसके अंतर्गत देश की कुछ विभूतियों को मधु लिमये स्मृति सम्मान से विभूषित किया जाएगा। जिनमें आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व अपर महाधिवक्ता सैय्यद हुसैन एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार जयंत सिंह तोमर (ग्वालियर), समाजसेवी डॉ विवेक सिंह वर्मा सहित कई अन्य विभूतियां शामिल हैं। यह जानकारी स्व. मधु लिमये जन्मशती समिति के जिला प्रभारी धनंजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रख्यात समाजवादी नेता रघु ठाकुर करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, स्व मधु लिमये जन्मशती समारोह समिति के अध्यक्ष, गांधीवादी राजनाथ शर्मा, पूर्व अपर महाधिवक्ता सैय्यद हुसैन, समाजवादी चिंतक शाहनवाज़ क़ादरी, एस.एस नेहरा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, वरिष्ठ पत्रकार जयंत सिंह तोमर, समाजसेवी डॉ विवेक सिंह वर्मा, अरुण प्रताप सिंह, राजेन्द्र वर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, फतेहपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह यादव, समाजवादी अध्येता रिज़वान रज़ा मौजूद रहेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि जनपद बाराबंकी से मधु लिमये का आत्मीय रिश्ता रहा है। सन् 1974 में मधु लिमये ने बाराबंकी में सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया। वह दो दिन बाराबंकी रहे। उन्होंने राजनाथ शर्मा को जिलाध्यक्ष और सुंदर लाल दीक्षित को महामंत्री बनाया। मधु लिमये ने चार दशक तक देश की राजनीति को कई तरीकों से प्रभावित किया। वे प्रखर वक्ता और सिद्धांतकार थे। उन्होंने समाजवादी दर्शन और सैद्धांतिक विचारों को हमेशा आत्मसात किया। उनकी वैचारिक नीति अंतिम व्यक्ति को प्रभावित करने वाली थी। उनकी जन्मशती की शुरूआत बाराबंकी से हो रही है। इसी कड़ी में आगामी 21 मई को ग्वालियर और 28 मई को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र नई दिल्ली में सम्मेलन का आयोजन होगा।
विशेष अभियान षुरु
बाराबंकी। शुक्रवार को जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किये जाने के सम्बन्ध में पूरे जनपद में जिला प्रशासन द्वारा पुलिस, नगर निकाय व अन्य विभागों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पुनः प्रभावी रूप से क्रियाशील किया जाये। वैक्सीनेशन के लिए एक विशेष अभियान चलाकर 12-14 वर्ष आयु 15-17 वर्ष आयु एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुए और बूस्टर डोज हेतु अर्ह व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाये। कोविड-19 कंट्रोल रूम फोन नम्बर-05248-224849, 229926, 229916, टोल फ्री नम्बर-18001804133 है।
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270