विद्युत कटौती से गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत संविदा कर्मियों की जमकर की ठुकाई

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

घटना की थाना कोतवाली में चार नामजद सहित कई अज्ञात के विरुद्ध सरकारी कार्यों में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज

सहसवान। नगर एवं देहात क्षेत्रों में हो रही विद्युत कटौती से त्रस्त ग्रामीणों ने ग्राम कोल्हार हरना तकिया विद्युत आपूर्ति लाइन में आए हुए फाल्ट को चेक करने गए विद्युत संविदा कर्मचारियों को आक्रोशित ग्रामीणों ने 2 कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी जिससे दोनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए घायल की जानकारी तत्काल उपखंड अधिकारी विद्युत तथा विद्युत अवर अभियंता एवं उच्च अधिकारियों को दी गई जिस पर अधिकारियों के हस्तक्षेप के उपरांत थाना कोतवाली सहसवान में चार नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के सरकारी कार्य में बाधा डालने व कर्मचारियों के साथ मारपीट गाली-गलौज तथा जान से मार देने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है l
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कॉलहार मैं कई दिनों से विद्युत बाधित चल रही थी इसी बीच ग्राम कोल्हार हरना तकिया के मध्य विद्युत आपूर्ति लाइन में आए ब्रेकडाउन को देखने के लिए विद्युत संविदा कर्मी फुरकान हुसैन उर्फ गुड्डू पुत्र बाबू मोहल्ला दहलीज तथा नफीस पुत्र अली अहमद निवासी पठान टोला दोनों संविदा कर्मी विद्युत लाइन में आए हुए ब्रेकडाउन को चेक कर रहे थे कि इसी बीच ग्राम कोल्हार से पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों चंद्रपाल जोगेंदर रामचंद्र मजीद आदि ने विद्युत संविदा कर्मियों के साथ गाली गलौज मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया हमलावरों के हाथ में लाठी डंडे एवं घातक हथियार थे विद्युत संविदा कर्मियों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी उपखंड अधिकारी विद्युत तथा जूनियर इंजीनियर विद्युत मामले से तत्काल अन्य अधिकारियों को भी अवगत कराया गया जिस पर मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी विद्युत एवं जूनियर इंजीनियर ने फुरकान हुसैन उर्फ गुड्डू की तहरीर पर थाना कोतवाली सहसवान में चंद्रपाल जोगेंद्र रामचंद्र मजीद सहित कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है l

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!