अब सरकार जाएगी जनता के द्धार राज्यमंत्री

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूँ। उ0प्र0 सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह ने सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित अन्य अधिकारियों के साथ विकासखंड वजीरगंज के अंतर्गत ग्राम बनकोटा में ग्राम चौपाल में बाल विकास विभाग के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा 7 माह की बच्ची का अन्नप्राशन भी कराया।

राज्यमंत्री ने पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पंचायत भवन में पंचायत सचिव से जानकारी ली कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी पेंशन पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन में बैठकर लोगों की समस्याएं तथा उसका निस्तारण किया जाए। तत्पश्चात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील सेट का निरीक्षण किया तथा स्कूल में लगे हैंडपंप में पानी भी पिया। उन्होंने बनकोटा गांव में हुए पंचायत भवन, तालाब, बरात घर, सामुदायिक शौचालय, विद्युत उप केन्द्र आदि निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता का भरोसा जीता है। यही कारण है| कि इतने प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में आई है।  मुख्यमंत्री ने सीधा संकल्प दिया है कि जनता सरकार के द्धार नहीं आएगी| बल्कि अब सरकार जनता के द्धार जाएगी। इसी के तहत हम लोगों की समितियां आप तक पहुंच रही हैं। आपसे आप का हाल-चाल जानने आप की समस्याओं को सुनने और उनका जल्द निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को सीधे तौर से निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं इसका सीधा लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक समय से पहुंचे इसके लिए उत्तर प्रदेश के मंत्रियों को विभिन्न जिलों में भेजा गया है। जो आपके बीच रहकर आपकी समस्याएं सुनकर उसका निस्तारण कराएंगे। यह सरकार जनता के लिए चुनी गई है जनता के लिए आई है जनता दरबार पहुंची है और अगले 5 साल जनता के कार्यों के लिए यह सरकार समर्पित रहेगी। अगले सप्ताह हम इसी जनपद में किसी और गांव में जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ आपने हमारी सरकार को बनाया है उस विश्वास पर हमारी सरकार खरा उतरेगी और आपके हित के लिए सदैव कार्य करती रहेगी


सदर विधायक ने कहा कि जो हम बोलते हैं इसी ब्रह्मांड में गूंजता है। मोदी और योगी के जो कार्य हैं। उन्हें देखकर लगता है। कि हमारा देश विश्व गुरु बनने जा रहा है। हमारी सरकार पर जिस प्रकार आप ने भरोसा जताते हुए दोबारा जताया है। हम भी उसी प्रकार आपके भरोसे को कायम रखेगें। आप सब ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है। मैं उसे पहले से और ज्यादा बेहतर तरह से निभाऊंगा। अच्छा सोचो अच्छा होगा आज नहीं तो कल होगा।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!