दरोगा और दो सिपाहियों समेत चार के खिलाफ मुकदमे को कोर्ट में अर्जी।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूँ। एक महिला ने उझानी कोतवाली में तैनात एक दरोगा और दो सिपाहियों समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये 156 (3) के तहत सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की है। सीजेएम नवनीत कुमार भारती ने इस मामले में संबंधित थाने से आख्या तलब की है।
उझानी नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोर्ट में दिये प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि उसने 24 हजार रुपये में सनी मोहम्मद नाम के एक युवक से एक टेंपो खरीदा था। टेंपो को महिला का पति आरटीओ ऑफिस से अपने नाम ट्रांसफर नहीं करवा पाया था। इसी बीच उसके पति और सनी मोहम्मद के बीच विवाद हो गया। जिससे सनी मोहम्मद ने टेंपो के बदले में 24 हजार रुपये वापस नहीं किये।पीड़िता का आरोप है। कि 29 मार्च 2022 को दोपहर करीब एक बजे सनी मोहम्मद उझानी कोतवाली में तैनात दो को लेकर घर में घुस आया और उसके पति को पूछकर गालियां देने लगे। उसने विरोध किया तो दोनों सिपाहियों ने उसके साथ अभद्रता कर दी और जबरदस्ती ले जाने लगे। शोर शराबा होने पर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये। जिन्हें देखकर पुलिस कर्मी वहां चले गये। वह इस मामले की शिकायत करने के लिये थाने पहुंची। जहां दोनों सिपाही उसके पति भूरे को पकड़कर मारपीट रहे थे। आरोप है। कि पति को गला दबाकर जान से मारने का प्रयास कर रहे थे। विरोध करने के दौरान उसे धक्का देकर गिरा दिया। इस पर उन्होंने मौके पर ही मिले एक दरोगा से शिकायत की। इस पर दरोगा ने अश्लील टिप्पणी करने के साथ ही अभद्र व्यवहार किया। इस मामले को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई न हो सकी। थकहार के पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। इस मामले में सीजेएम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुये उझानी कोतवाल से रिपोर्ट तलब कर सुनवाई के लिये पांच मई की तारीख नियत की है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!