कैंटर चालक हत्याकांड में अमरोहा पुलिस का आवास विकास में दबिश
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता एसएम न्युज24 सहसवान- बदायूं 9719216984
जरीफनगर के चालक की अमरोहा में हुयी गला रेतकर हत्या के तार बदायूं और बिनावर से जुड़े हुये है।
अमरोहा जिले के आदमपुर थाना प्रभारी संजीव बलियान और उनकी टीम दो दिन से बदायूं में डेरा जमाये हुये है।
बदायूँ। जरीफनगर के चालक की अमरोहा में हुयी गला रेतकर हत्या के तार बदायूं और बिनावर से जुड़े हुये है। अमरोहा जिले के आदमपुर थाना प्रभारी संजीव बलियान और उनकी टीम दो दिन से बदायूं में डेरा जमाये हुये है। शनिवार को सुरागसी के दौरान चालक की हत्या के दौरान इस्तेमाल की गयी कार को पुलिस ने शहर के आवास विकास कॉलोनी से बरामद कर लिया है। संदिग्ध फरार हो गया। पुलिस ने बिनावर इलाके में भी दबिश दी है।
जरीफनगर के नेमपाल सिंह पुत्र शैतान सिंह नोएडा में कैंटर चलाते थे। 17 अप्रैल को नेमपाल सिंह का शव अमरोहा जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस को बरामद हुआ था। पुलिस के मुताबिक, कातिलों ने गला रेंतकर नेमपाल सिंह की हत्या की थी। इस मामले में की जांच अमरोहा जिले के आदमपुर थाने के एसओ संजीव बलियान कर रहे है। शनिवार शाम वह पुलिस टीम के साथ शहर के आवास विकास कॉलोनी पहुंचे। यहां चीकू नाम के व्यक्ति को तलाश करते हुये पुलिस फोर्स ने कई घरों में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं मिला लेकिन हत्या में इस्तेमाल की गयी कार पुलिस को बरामद हो गयी। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही संदिग्धों की तलाश में पुलिस ने कई और ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। बताते है। कि इस हत्याकांड में बिनावर के कुछ लोग भी शामिल है। इनकी तलाश में पुलिस ने बिनावर में भी दबिश दी थी। बताया, इस हत्या में बदायूं के लोग शामिल हैं। जिन्होंने उसे इसी कार से ले जाकर हत्या की और फिर आदमपुर इलाके में उसके शव को फेंका। हत्या क्यों की गयी, और कार आवास विकास में कैसे और किसने खड़ी की। यह आरोपी की गिरफ्तारी के बार ही खुल सकेगा। आदमपुर पुलिस का कहना है, जल्द ही वे इस मामले का खुलासा कर देंगे। अब तक की जांच में यह साफ है कि मृतक बदायूं जिले के जरीफनगर का था और हत्यारें बदायूं शहर व उसके समीप के इलाके के हैं। आवास विकास में भी हत्यारों का कहीं न कहीं कनेक्शन है, जल्द ही मामला साफ हो जायेगा।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता एसएम न्युज24 सहसवान- बदायूं 9719216984