मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूं खरीद हेतु डेडिकेटेड हैल्पलाइन नम्बर जारी

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूँ। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अतुल कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया है। कि अपर आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग ,उ०प्र० द्धारा रबी विपणन वर्ष 2022-23 के मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत शासनादेश द्वारा मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूं खरीद हेतु प्रत्येक जनपद में डेडिकेटेड हैल्पलाइन नम्बर जारी कर उसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये गये हैं ताकि गेहूँ विक्रय हेतु इच्छुक हेल्पलाइन के माध्यम से सम्पर्क कर मोबाइल क्रय केन्द्रों पर गेहूं क्रय विक्रय किया जाएगा। इसी क्रम में मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूं खरीद हेतु जनपद में डेडिकेटेड हैल्पलाइन नम्बर हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। कनिष्ठ सहायक मुरारी सिंह को दूरभाष नम्बर05832-266127,9756440180 तथा कनिष्ठ सहायक खेमकरन लाल को दूरभाष नम्बर 8630044923 की ड्यूटी लगाई गई है। इन कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। कि गेहूँ क्रय हेतु इच्छुक कृषकों एवं मोबाइल क्रय केन्द्रों के मध्य समन्वय स्थापित कराकर गेहूं क्रय कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!