प्रधान पति के साथ पुलिस द्वारा की गई उत्पीड़न कार्रवाई से प्रधान संगठन में रोष।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

प्रधानों ने मुख्यमंत्री के नाम कार्यवाही की जांच कराए जाने के लिए नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

सहसवान। सहसवान थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम होतीपुर ग्राम प्रधान पति उसमेंद्र पुत्र सोमबीर को 30 अप्रैल को थाना कोतवाली में पुलिस द्धारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली की हवालात में बंद कर दिया l जिस पर प्रधान संगठन ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रधान संगठन की एक बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए थाना कोतवाली पुलिस के एक अधिकारी की कार्यप्रणाली की घोर निंदा करते हुए उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराए जाने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार को सौंपाl पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ग्राम प्रधान संगठन द्धारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बतायाl
सहसवानविकासखंड ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष भगवान दास के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों की एक बैठक ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित की गई जिसमें 30 अप्रैल को ग्राम होतीपुर के प्रधान उसमेंदर पुत्र सोमबीर सिंह आरोप है। पुलिस क्षेत्राधिकारी से स्वामी झूठी शिकायत पर ब्लॉक मुख्यालय से पुलिस द्धारा पकड़वा कर जमकर मारी मारपीट गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार किया तथा कोतवाली की हवालात में प्रधान पति को बंद कर दिया जिसकी ग्राम प्रधान संगठन ने कड़े शब्दों में पुलिस क्षेत्राधिकारी थाना कोतवाली पुलिस की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मामले की निष्पक्षता से जांच कराए जाने का प्रस्ताव पारित करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद गुप्ता तथा तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी की गैर-मौजूदगी में नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह को सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की I ग्राम प्रधान संगठन द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह पर लगे उत्पीड़न आरोप को बेबुनियाद बताते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया की ग्राम होतीपुर के प्रधान पति के विरुद्ध थाना कोतवाली सहसवान में एक हैंडपंप लगवाए जाने की शिकायत आई थी। हैंडपंप लगवाए जाने के उपरांत ग्राम प्रधान पति द्धारा ठेकेदार को हैंडपंप का भुगतान नहीं किया गया जिस पर उसे प्रधान पति को बुलाया गया तथा उससे कहा गया जब हैंडपंप लगवाया है। तो इसका भुगतान कर दो जिस पर प्रधान पति ने 11000 रूपये का भुगतान करते हुए शेष रकम देने का एक समझौता पत्र दिया है। प्रधान पति के विरुद्ध कोई पुलिस ने अपनी कार्रवाई नहीं की है। नहीं उसे हवालात में बंद किया है सिर्फ शिकायत के निस्तारण के लिए प्रधान को थाने पर बैठाया गया है। शिकायत का निस्तारण होते ही प्रधान पति को सह सम्मान घर भेज दिया गया उनके ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद हैंl
इस मौके पर ग्राम प्रधान महिपाल भूप सिंह, ज्ञान श्री,रश्मी, कमलेश, डाल सिंह, विपिन कुमार, सर्वेश कुमार, अनेक श्री, जीतपाल, अमरावती, अनिल, मीना देवी, अजीम, महेंद्र सिंह, रईस अहमद सहित अन्य ग्राम प्रधान उपस्थित थेl

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!