दहगवां के मुख्य बाजार में ट्रान्सफार्मर फटा/ दर्जन भर घायल चार बाइकें जलकर स्बाहा 1. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में भारी नुकसान
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान । नगर पंचायत दहगवां के मुख्य बाजार में रखा ट्रान्सफार्मर फटने से लगी आग में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लाखों का नुकसान दर्जन भर झुलसे चार बाइकें चढी अग्नि की भेंट दमकल, एम्बुलेंस, पुलिस बल मौके पर बाजार हुआ आनन फानन में बन्द।
नगर पंचायत दहगवां में सोमबार की शांम लगभग 5:30 बजे उस समय अफरा तफरी मच गयी जब शुक्रबार बाजार में रखा एक 100 केबीए ट्रान्सफार्मर अचानक से फट गया और उसमें से निकले तेल से नीचे रखे एक पकौडी बेचने बाले मोहन लाल के खोके में आग लग गयी इसके साथ ही बगल की पीके इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में बाहर रखे दर्जन भर कूलर दर्जन भर फ्रिज पंखे लगभग पचास बडे बैट्रा इनबर्टर में आग लग गयी दुकान स्वामी कुछ समझ पाता कि आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही सेकेन्डों में आग दुकान के काउन्टर तक पहुँच गयी और काउन्टर में रखी हजारों की नगदी जलकर राख हो गयी दुकान के अन्दर से बाहर निकले दुकान स्बामी कृपानन्दन पुत्र मुनीम गुप्ता, व उनके पिता मुनीम पुत्र बालकिशन, भी झुलस गये इसके अलाबा ट्रान्सफार्मर से निकले तेल की चपेट में आने से दहगवां निवासी हरीश गुप्ता, पडरिया निवासी हंसराज की नीचे खडी बाइक समेत दो अन्य बाइकें जलकर राख हो गयी ।
बताते चलें कि सोमबार को नगर दहगवां में सोम बाजार लगती है साथ ही इस समय बिबाह सहालग का टाइम भी चल रहा है तो भीड इस कदर थी घण्टों जाम लग जाता है यही कारण था कि भीड अधिक होने के चलते दर्जन भर छोटे बडे झुलस गये ज्यादा गम्भीर झुलसे हेमसिंह पुत्र मुन्नालाल जुनाबई, रोहताश पुत्र लेखराज निवासी भोगाजीत नगलिया, लालू पुत्र भगवान सिंह को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया बहीं घटना के काफी देर बाद दमकल मौके पर पहुँची और आग पर जैसे तैसे काबू पाया घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस, थाना जरीफनगर पुलिस, 112 डायल मौके पर पहुँच गयी, बहीं घटना के बाद सोम बाजार उखड गयी इसके अलाबा मुख्य बाजार भी पूरी तरह से बन्द हो गया और सभी दुकानदार मिट्टी पानी डाल आग को बुझाने का प्रयास करने लगे इस अग्निकांड में पीके इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगभग दस लाख का नुकसान हुआ जबकि एक खोका सहित चार बाइकें जलकर पूरी तरह राख हो गयी ।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984