गलत आख्या लगाने में माहिर सहायक विकास अधिकारी
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। अगर शिकायत का समाधान सही हो तो बार – बार शिकायत करने की क्या जरूरत लेकिन कुछ ऐसे अधिकारी जो अपने स्टाफ को बचाने के लिए बार-बार गलत आख्या लगाकर शासन को गुमराह कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तहसील नवाबगंज क्षेत्र के विकासखंड बंकी की ग्राम पंचायत छेदानगर में देखने को मिल रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए एक वर्ष हुआ है लेकिन यहां के ग्राम पंचायत सदस्यो के कमेटी गठन में पंचायत सचिव द्वारा धोखाघडी करके कार्यकारी समिति का गठन कोरम पूर्ण न होने पर भी पूर्ण दिखाकर समितियो के गठन का प्रस्ताव कर लिया गया था जब सदस्यो को इसकी जानकारी हुई तो सदस्यगणो ने पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही तथा पुनः कमेटी गठन कराने की मांग जिलाधिकारी से लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से की। न्याय न मिलने पर सदस्यों ने 1076 पर भी शिकायत दर्ज करायी लेकिन सहायक विकास अधिकारी द्वारा बार-बार मनगढ़ंत आख्या लगाकर शासन – प्रशासन को गुमराह कर देते हैं जिससे कि आज तक न्याय नहीं मिला। बताते चलें कि इस पंचायत में कुल 11 सदस्यगण हैं जिनमें से 7 सदस्यगणों पवन कुमार व विवेक कुमार व राजेश व विट्टी व मैसरजहां व अमित कुमार तथा राजू ने शिकायत की है। सहायक विकास अधिकारी द्वारा बार – बार गलत आख्या लगाने से क्षुब्ध होकर सदस्यगणो ने निर्णय लिया है कि न्याय पाने के लिए अब न्यायालय की शरण में जाएंगे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211