27 जनसेवा केंद्र जांच के दायरे में, सरगना दबोचा।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया तथा इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश चल रही है।
बदायूँ। म्याऊं कस्बे में फर्जी जन्मप्रमाण पत्र बनाने के आरोप में पकड़े गये जनसेवा केंद्र संचालक के मामले में अब पुलिस की जांच में फर्जीवाड़े का बड़ा रैकेट सामने आया है। जिले में जनसेवा केद्रों पर बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से प्रमाण पत्रों का बनना जारी है। जिसकी अब परतें भी खुलने लगी हैं। पकड़े गये जनसेवा केंद्र संचालक के मोबाइल से मिली एक चैट की मदद से पुलिस इस रैकेट के सरगना तक पहुंच गयी है। यह सरगना उसावां में बैठकर जिले के 27 जनसेवा केंद्रों के संचालकों के संपर्क में था। इसकी सह पर संचालक फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का काम कर रहे थे। फिलहाल हिरासत में लिये सरगना से पुलिस पूछताछ कर रही है।
अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा म्याऊं के पीएचसी एमओआइसी डॉ. अरविंद वर्मा ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी थी कि कस्बे में स्थित आरआरके इंटरनेट कैफे व जनसेवा केंद्र संचालक राहुल सिंह के यहां पर फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाये जा रहे है। पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने पर राहुल सिंह को गिरफ्तार किया। कैफे से एक मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर समेत कई उपकरण और प्रमाण पत्र बरामद हुये। पुलिस की पूछताछ और जांच पड़ताल के दौरान राहुल सिंह के मोबाइल से एक चैट मिली। जिसके आधार पर पता चला कि वह यह सभी फर्जी काम उसावां में संचालित एक जनसेवा केंद्र से करवाता था। उसावां के जनसेवा केंद्र का संचालक ही इस पूरे घपलेवाजी का सरगना बताया जा रहा है। उसके संपंर्क में जिले के करीब 27 जनसेवा केंद्रों के संचालक है। जोकि केंद्र संचालक सरगना से ही फर्जीवाड्रा कराकर तमाम प्रमाणपत्र जारी कराते है। वह इन जनसेवा केंद्रों के संचालकों से प्रमाण पत्र बनाने का काम लेता था। इसके बाद फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर उनके मेल पर प्रेषित कर देता था। इसके काम के लिये वह संचालकों से 200 से 250 रुपये तक लेता है। उसावां के एमओआइसी ने की पुलिस से शिकायत म्याऊं का मामला उजागार होने के बाद उसावां के एमओआइसी डॉ. सिद्धार्थ वर्मा को भी इसी तरह की संदिग्धता हुयी। उन्होंने इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस सरगना को दबोच लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, लेकिन कार्रवाई को लिखत पढ़त के चलते उसे पकड़ने का दावा पुलिस नहीं कर रही है। देहात क्षेत्र के जनसेवा केंद्र रडार पर – पुलिस की जांच में सामने आया कि उसावां का सरगना अलापुर के चार, उसावां के छह जनसेवा केंद्रों के अलावा कादरचौक, ककराला, उझानी, उसहैत, दातागंज, और हजरतपुर के जनसेवा केंद्र संचालकों के संपर्क में था। उसने सभी को अपने मोबाइल नंबर दे रखे है। पुलिस की रडार पर यहां के करीब 28 जनसेवा केंद्र संचालक रडार पर है। कैफे संचालक पर मुकदमा, भेजा जेल अलापुर थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि म्याऊं के एमओआइसी अरविंद वर्मा की तहरीर पर आरोपी राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश चल रही है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984