तहसील परिसर सी ओ ऑफिस के सामने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास करने वाली दोनों युवती सहित दोनों पक्षों के 5 लोगों को शांति भंग में भेजा जेल।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने लिया संज्ञान युवती द्वारा ही एक अश्लील वीडियो युवक के मोबाइल पर भेजा गया था जिसे पुनः शाम को युवती ने युवक से कहा कि वह वीडियो भेज दो न भेजने पर दी जेल भेजने की धमकी दोनों के मोबाइल चेक होने पर मामला हुआ उजागर।
सहसवान। एक युवती ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर स्थित सीओ ऑफिस के सामने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की है।
बुधवार को तहसील परिसर में दोपहर करीब एक बजे हंगामा खड़ा हो गया। एक युवती सीओ आफिस के सामने बोतल से अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कने लगी। यह देख सीओ ऑफिस के बाहर बैठे गार्ड व अन्य लोग दौड़े और युवती को ऐसा करने से रोक दिया। युवती का कहना था कि उसके मोबाइल पर मोहल्ले के ही एक युवक ने अश्लील मैसेज भेजा था। इस संबंध में उसने पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। सीओ ने फोन कर थाने से पुलिस को बुलाया और दोनों पक्षों के लोगों को उनके हवाले कर दिया। सीओ चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि युवती ने दो दिन पूर्व तहरीर दी थी कि उसके मोहल्ले के युवक ने उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजा है। दो दिन ईद के चलते पुलिस व्यस्त रही। बुधवार को आरोपित युवक को बुलाया गया। परिवार के दो लोगों के साथ पहुंचे युवक ने बताया कि उसने नहीं बल्कि युवती ने उसके मोबाइल पर वीडियो भेजी है। जांच करने पर यह बात सही पाई गई।इसके बाद युवती ने दबाव बनाने के लिए पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। कोतवाल संजीव शुक्ला का कहना था कि तीन महिलाओं समेत दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपितों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया। यहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984