सर्विलांस टीम व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो शातिर लुटेरों को किया गया गिरफ्तार,

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी सर्विलांस टीम व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो शातिर लुटेरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 1,57,000 रूपये व 02 अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस एवं एक अदद मोटर साइकिल बरामद-

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 05.05.2022 को सर्विलांस टीम व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना देवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 168/22 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित दो शातिर लुटेरों- 1. सचिन नायर पुत्र रविन्द्र नाथ निवासी-10 राणा प्रताप मार्ग मल्ला पुर हाता थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ 2. मुकेश सोनकर पुत्र स्व0 विन्दा दीन सोनकर निवासी 5/96 रविदास नगर वजीरहसन रोड थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ को मामा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे लूट के 1,57,000/-रुपये (एक लाख सत्तावन हजार रूपये नकद) व 02 अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व लूट की घटना में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 हीरो स्प्लेंडर प्लस एवं एक अदद स्टेट बैंक का पासबुक बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 204-205/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण सन् 2010 से अपराध कर रहे है। अभी तक ये जनपद बाराबंकी के आलावा गोण्डा, उन्नाव, लखनऊ, बहराइच, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, सीतापुर व कई अन्य जनपदों में लूट की घटना कारित कर चुके है तथा लूट के रुपये से ही मोटरसाइकिल खरीदी थी। अभियुक्तगण किसी बैंक में रेकी के दौरान पुलिस से बचने के लिए अपने पास पासबुक रखते है। अभियुक्तगण ने मिलकर दिनांक 19.04.2022 को देवा में युनियन बैंक से रुपये निकाल कर साइकिल से जा रहे व्यक्ति से सद्दीपुर रोड पर रोक कर 30000/-रुपये छीने थे जिसके सम्बन्ध में थाना देवा पर मु0अ0सं0 168/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। इसके अलावा दोनो नें मिलकर एक महीना पहले सेन्ट्रल बैंक नाका को0नगर बाराबंकी से रुपये निकाल कर जा रही एक महिला से देवां तिराहे के पास 45000/- रुपये छीने थे जिसके सम्बन्ध में थाना को0नगर जनपद बाराबंकी में मु0अ0सं0 313/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। इसके अलावा करीब 06 महीना पहले थाना हैदरगढ़ में बैंक आफ इण्डिया से रुपये निकाल कर जा रही महिला से नहर पुलिया के पास 17000/- रुपये, पैन कार्ड बैंक पासबुक व लावा कम्पनी का छोटा मोबाइल छीने थे व थाना हैदरगढ़ से ही करीब 07 महीना पहले बैंक आफ बड़ौदा से रुपये निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति की मोटरसाईकिल की डिग्गी को खोलकर 65000/- रुपये निकाल लिए थे जिसके सम्बन्ध में थाना हैदरगढ़ में क्रमशः मु0अ0सं0 274/21 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 333/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। इसके अलावा दिनांक 28.4.2022 को दोनो ने मिलकर स्टेट बैंक इन्हौना जनपद अमेठी में साईकिल से जा रहे व्यक्ति से 200000/- रूपये छीने थे जिसके सम्बन्ध में थाना इन्हौना जनपद अमेठी में मु0अ0सं0 71/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत है । इसके अलावा करीब 02 महीने पहले दोनो ने मिलकर बैंक आफ बड़ौदा कैंसरगंज जनपद बहराईच से रुपये निकाल कर घर जा रही महिला से 24500/- रूपये व 06 माह पहले नबंवर में बैंक आफ बड़ौदा कैसरगंज बहराईच से पैसा निकाल कर जा रही महिला से फकरपुर थाने के पास 50000/-रुपये छीने थे जिसके सम्बन्ध में थाना कैसरगंज जनपद बहराईच में मु0अ0सं0 60/2022 धारा 379 भादवि व थाना फकरपुर जनपद बहराईच में मु0अ0सं0 419/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । अभियुक्तगण द्वारा लूटे गये रुपयों को आपस में बराबर-बराबर बाँटकर अपने शौक पूरा किया जाता है।

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 339/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली
2. मु0अ0सं0 338/2020 धारा 392/411 भादवि थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली
3. मु0अ0सं0 337/2020 धारा 392/411 भादवि थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली
4. मु0अ0सं0 326/2020 धारा 392/411 भादवि थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली
5. मु0अ0सं0 685/2020 धारा 392/411 भादवि थाना बछरावां जनपद अमेठी
6. मु0अ0सं0 735/2020 धारा 307 भादवि थाना बछरावां जनपद अमेठी
7. मु0अ0सं0 736/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बछरावां जनपद अमेठी
8. मु0अ0सं0 423/2010 धारा 392/411 भादवि थाना गोशाईगंज जनपद लखनऊ
9. मु0अ0सं0 442/2010 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलींगज जनपद लखनऊ
10. मु0अ0सं0 443/2010 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलींगज जनपद लखनऊ
11. मु0अ0सं0 412/2018 धारा 392/411 भादवि थाना अलींगज जनपद लखनऊ
12. मु0अ0सं0 423/2010 धारा 392/411 भादवि थाना अलींगज जनपद लखनऊ

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!