दादरा निवासी अजीज का था कंकाल पत्नी की मौत के बाद डिप्रेशन में था मृतक

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दादरा के निकट बाग़ में पेड़ से लटकता मिला कंकाल स्वरूप शव की शिनाख्त दादरा निवासी अजीज के रूप में हुई। एक माह पूर्व पत्नी की मौत के बाद से मृतक डिप्रेशन में था। बुधवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर सफदरगंज पुलिस ने ग्राम दादरा के निकट से एयरटेल टॉवर के पीछे से पेड़ से लटकता हुआ कंकाल के रूप में तब्दील हो चुका शव बरामद हुआ था। काफी पुराना शव होने के कारण कल शव की शिनाख्त नही पायी थी गुरुवार की सुबह अखबारों में छपी खबर पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। मृतक दादरा निवासी अजीज पुत्र रियाज है जो पत्नी की मौत के बाद डिप्रेशन में था।

एक माह पूर्व पत्नी की हुई थी मौत

दादरा निवासी 35 वर्षीय अजीज पुत्र रियाज पेशे से ट्रक ड्राइवर है जो अक्सर बाहर रहता है एक माह पूर्व मृतक अजीज की पत्नी साइमा बानो की मौत हो गयी थी पत्नी की मौत के बाद से अजीज डिप्रेशन में था तथा घर से ट्रक चलाने की बात कह कर घर से निकला था जिसके बाद उसने बाग़ में आत्महत्या कर ली।
मासूम हुए अनाथ

एक माह पूर्व पत्नी साइमा बानो की मौत के बाद अजीज अहमद द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद ढाई साल की साजिया एव एक साल की अली सबा अनाथ हो गयी जो बच्ची अभी तक सही तरह से अपने माँ बाप को पहचान भी न सकी हो अनाथ हो जाने से लोगो के मुँह से बच्चो के प्रति संवेदना निकल रही हैं।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

 

Don`t copy text!