अच्छी शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की नींव

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बाराबंकी।अच्छी शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की नींव है।इसलिए प्रत्येक अभिभावक व गुरुजनों की यह अहम जिम्मेदारी बनती है कि देश के भविष्य रूपी बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना और देना।उक्त विचार गुरुवार को कमला नेहरू सेवा सदन की अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने संस्था की संस्थापक व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय यदुराई देवी की 27 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता के दौरान विकासखण्ड देवा के महाराणा प्रताप इंटर कालेज बरेठी में व्यक्त किये।उन्होंने यह भी कहा कि मेरी माता स्वर्गीय यदुराई देवी का बच्चों व शिक्षा के प्रति विशेष लगाव था। वहीं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी चावी है जिससे सभी बन्द ताले खोले जा सकते है।अतः सभी बच्चों को एकाग्रचित्त होकर मात्र शिक्षा ग्रहण करने पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए।प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी कमला नेहरू सेवा सदन द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन हेतु वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के दर्जनों बच्चों ने आज की गांधीगीरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने -अपने विचार प्रस्तुत प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता में छात्रा नीलम यादव ने प्रथम स्थान, सौरभ यादव ने द्वितीय स्थान व रंजना यादव एवं अनुराग यादव ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।जिन्हें संस्था अध्यक्ष श्रीमती सन्तोष श्रीवास्तव द्वारा क्रमशः एक हज़ार रुपये ,पाँच सौ रुपये व सांत्वना पुरस्कार के रूप में ढाई ढाई सौ रुपये प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।अंत में विद्यालय संस्थापक योगेन्द्र बहादुर सिंह विसेन ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर संस्था सचिव नैनी सिंह, शिव बहाल मौर्य,गिरिधर ठाकुर,रेयांश माथुर दिलीप यादव,मधु कश्यप,ममता वर्मा, शिवा वर्मा,आदर्श वर्मा राणा प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!