सुरक्षा जवान के भर्ती की तिथियाँ ब्लाक स्तर पर निर्धारित

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूँ। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है। कि आगामी 10 मई से 18 मई तक सुरक्षा कार्यो के लिए बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जनपद बदायूँ के सभी विकास खण्डों पर तिथिवार सुरक्षा जवान भर्ती शिविर आयोजित किये जायेगें। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यो के लिए चयनित उम्मीदवारों को रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी में एक माह का आवासीय प्रशिक्षणोंपरान्त 65 वर्ष स्थायी नियुक्ति देने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा।

एस0आई0एस0 के भर्ती अधिकारी रजनीश सिंह ने बताया कि विकास खण्ड कार्यालय पर प्रातः 10 बजें से शाम 3 बजे तक अलग-अलग विकास खण्डो में खण्डवार भर्ती आयोजित की जायेगी। 10 मई 2022 को विकास खण्ड अम्बियापुर एवं उसावाँ, 11 मई 2022 को विकास खण्ड-इस्लामनगर एवं उझानी, 12 मई 2022 को विकास खण्ड-सहसवान एवं दातागंज, 13 मई 2022 को विकास खण्ड-वजीरगंज एवं आसफपुर, 14 मई 2022 को विकास खण्ड-बिसौली दहगवाँ, 16 मई 2022 को कादरचौक व जगत, 17 मई 2022 को विकास खण्ड-म्याऊ एवं सालारपुर और अन्तिम रोजगार शिविर, 18 मई 2022 को विकास खण्ड-समरेर में आयोजित किया जायेगा। इस भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी जो 10वीं पास उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष तक वजन 56 किलो से 96 किलो तक तथा लम्बाई 1.68 से0मी0 वही अभ्यर्थी पात्र होगें। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों की एवं आधारकार्ड की फोटो प्रतियां व एक पासपोर्ट साइज फोटो और केवल चयनित अभ्यर्थियों के लिए रूपया 350/-रू0 प्रासपैक्टस शुल्क के साथ विकास खण्ड-कार्यालय पर उपस्थित हो। चयनित अभ्यर्थियों को एक माह के प्रशिक्षणोपरान्त 65 वर्ष की स्थायी नौकरी के साथ 12000 से 15000 के साथ पी0एफ0 ग्रेच्युटी, वोनस, फैमिली मेडीकल सुविधा, वेतन वृद्धि, प्रमोशन जैसी अनेक सुविधायें दी जायेगी। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सर्टीफिकेट भी दिया जाता है। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए कमाण्डेन्ट कार्यालय मोबाइल नं0- 9140281994, 8318020726 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!