आंधी और बारिश, कई स्थानों पर पेड़ गिरे, हवा में उड़ गए ट्रांसफार्मर।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूं। पहले से लड़खड़ाई चल रही शहर समेत जिले भर की बिजली सप्लाई बुधवार को पूरी तरह बेपटरी हो गई। बुधवार शाम आई तेजी आंधी के कारण बिजली लाइनों, पोल और ट्रांसफार्मरों को भारी नुकसान पहुंचा है। पेड़ गिरने और तेज आंधी के बीच पोल टूटने के साथ ट्रांसफार्मर तक उड़ जाने के कारण हालात ऐसे हो गए कि कई इलाकों में बिजली सप्लाई चालू होने में चौबीस घंटे तक का समय लग सकता है। बुधवार को दिन में तो मौसम ठीक रहा लेकिन शाम होने के साथ ही मौसम में बदलाव आने लगा। छह बजे के बाद तेज आंधी और उसके बाद बारिश शुरू हो गई। आंधी आने के साथ ही पावर कॉरपोरेशन ने एहतियात के तौर पर बिजली सप्लाई बंद कर दी, लेकिन आंधी और बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने से बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बिनावर, कादरचौक, दातागंज, म्याऊ आदि इलाकों में कई पेड़ गिरने के साथ बिजली पोल भी टूट कर गिर गए। कुछ स्थानों पर तो सपोर्ट के लिए लिए खंभों के साथ ट्रांसफार्मर ही आंधी में उड़कर दूर जा गिरे। इससे जिले भर में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। कई स्थानों पर 33 और 11 केवीए की लाइनों को भी आंधी के कारण नुकसान पहुंचा। आंधी के कारण विद्युत वितरण खंड प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सभी स्थानों पर नुकसान हुआ है। कादरचौक में असरासी में कई स्थानों पर लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं। उझानी, सहसवान, नाधा, इस्लामनगर के साथ आसफपुर, दबतोरी, वजीरगंज, सैदपुर, म्याऊ, अलापुर, हजरतपुर आदि स्थानों पर भी आंधी और बारिश के कारण लाइनों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में पूरे जिले की बिजली व्यवस्था फिलहाल पटरी से उतर गई है।
बिनावर और कादरचौक में सबसे ज्यादा नुकसान

आंधी और बारिश के कारण बिनावर और कादरचौक क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। दोनों स्थानों पर बिजली लाइनों के साथ पोल और ट्रांसफार्मर तक क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बुधवार शाम आंधी और बारिश थमने के बाद ही पावर कॉरपोरेशन की टीमें शहर समेत जिले में अन्य स्थानों पर सप्लाई बहाल करने में जुट गईं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। देर रात तक शहर की बिजली सप्लाई भी बहाल नहीं की जा सकी। अधिकारी भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि आंधी के कारण काफी नुकसान हुआ है। बिजली सप्लाई को पूरी तरह से बहाल करने में चौबीस घंटे से भी ज्यादा का समय लग सकता है। बिनावर में 33 केवीए की लाइन को भी नुकसान पहुंचा है। खेड़ा नवादा इलाके में भी लाइनों को नुकसान होने से पूरे शहर की सप्लाई ठप हो गई है।

उसावां में भी ठप हुई बिजली सप्लाई
उसावां। कस्बे के वार्ड नंबर 11 राधा चौक पर आंधी में पेड़ गिरने के कारण बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही आंधी के कारण कस्बे के वार्ड नंबर दो में एक बिजली पोल गिर गया। गनीमत रही कि इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। आंधी और बारिश के कारण कस्बे की बिजली सप्लाई ठप हो गई है। कई अन्य स्थानों पर भी बिजली लाइनों को आंधी के कारण नुकसान पहुंचा है। पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि बिजली सप्लाई को पूरी तरह से बहाल करने में समय लगेगा। इस दौरान सप्लाई न मिलने से लोगों को समस्या हो सकती है। आंधी और बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने के कारण बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा है। कई स्थानों पर बिजली पोल और ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। आंधी और बारिश का लगभग पूरे जिले की बिजली सप्लाई पर प्रतिकूल असर पड़ा है। सभी स्थानों पर अभियंताओं की टीमें बिजली सप्लाई बहाल करने में जुटी हुई हैं।-दीपक कुमार, अधीक्षण अभियंता

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!