टिनशेड में बैठेंगे फरियादी, थानों पर होगी व्यवस्था। गुड़, बताशे व बिस्किट की भी होगी व्यवस्था, सिविल लाइंस थाने में बनेगा विवेचना कक्ष।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूँ। अब थानों में जाने वाले फरियादी धूप या बारिश में थाने के बाहर खड़े नहीं होंगे। थानों में खुले स्थान पर टिनशेड डाला जाएगा। वहां बैठने समेत नाश्ते की व्यवस्था भी होगी। आने वाले दिनों में यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। SSP डॉ. ओपी सिंह ने गुरुवार को सिविल लाइंस थाने का निरीक्षण कर ये सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश एसचओ को दिया है।
एसएसपी गुरुवार दोपहर सिविल लाइंस थाने पहुंचे। यहां एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान व सीओ सिटी आलोक मिश्रा के साथ थाना परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि थाने के आंगन में टिनशेड डलवाया जाएगा। वहां पंखे लगवाने के साथ ही बेंच भी डलवाई जाएंगी। ताकि फरियादी बैठ सकें। वहीं उनके लिए गुड़ व मीठे बताशे समेत पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी।
फरियादी टिनशेड में एकत्र होंगे। जबकि इसके बाद थानेदार या फिर दिवस अधिकारी उनकी समस्या सुनकर उसका निस्तारण करेंगे। जरूरत पड़ने पर संबंधित स्थान पर पुलिस टीम रवाना की जाएगी। अन्यथा कोई फरियादी मारपीट की घटना में घायल होता है तो उसे थाने से चिट्‌ठी देकर होमगार्ड के साथ मेडिकोलीगल के लिए भेजा जाएगा।
विवेचनाओं का निस्तारण विवेचक शांतिपूर्ण ढंग से कर सकें और इस दौरान उनका ध्यानभंग न हो। इसके लिए थाने के पिछले हिस्से में कक्ष का निर्माण किया जाएगा। ताकि सभी विवेचक खाली वक्त में उस कक्ष में अपनी विवेचनाओं की लिखापढ़ कर सकें। सभी के लिए फर्नीचर समेत केसडायरी आदि रखने के लिए ड्राज आदि भी बनवाई जाएंगी। एसएसपी ने बताया कि आने बाले दिनों में सभी व्यवस्थाएं सुचारू कर दी जाएंगी।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!