चेयरमैन बाबर मियां ने नगर में लगे प्याऊ व रेफ्रिजरेटरों का किया निरीक्षण
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने भीषण गर्मी के चलते नगर में लगे प्याऊ आम जनता के लिए समर्पित किए व रेफ्रिजरेटरों को जगह जगह जाकर चेक किया के जनता को इसका फायदा मिल रहा है। लोगों ने इस काम की चेयरमैन की सराहना की लोगों को अच्छा ठंडा साफ शुद्ध पानी पीने को मिल रहा है। चेयरमैन बाबर मिया ने आज खुद जाकर जगह-जगह लगे प्याऊ की गुणवत्ता चेक की। और जिले में कई जगह से शिकायतें मिल रही थी कि कई जगह घटनाएं घट चुकी है करंट आने की वजह से एक व्यक्ति की जान भी चली गई। इसी को देखते हुए चेयरमैन ने बिजली की वायर बगैरा कटी हुई तो नहीं है रेफ्रिजरेटर आसपास कहीं कोई कमी ना रहे । नगर में लगे अधिकांश रेफ्रिजरेटर प्याऊ में कोई भी कमी आती है तो उसे तुरंत सही किया जाए और बराबर चेक भी किए जाएं लापरवाही ना हो। ओर सख्त निर्देश भी दिए सहसवान नगर पालिका के अध्यक्ष बाबर मियां ने निर्णय लिया कि वह नगर में लगे रेफ्रिजरेटर को स्वयं जाकर देखेंगे। और चेयरमैन ने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी रेफ्रिजरेटर के पास कोई भी बिजली का तार खुला या कटा ना रह पाए और और इस भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी मिलता रहे। गर्मी में कोई भी मुसाफिर प्यासा ना रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984