मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक पहुंची गुलड़िया नगर पंचायत की शिकायत
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
बदायूं। गुलड़िया नगर पंचायत प्रशासन पर लंबे समय से घोटालों के आरोप लगा रहा युवक अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पेश हो गया है। उसने फिर गंभीर आरोप जड़े हैं जिनकी जांच डीएम ने सीडीओ को सौंप दी है। वहीं, चेयरमैन पक्ष ने शिकायतकर्ता पर उधार में लिए रुपयों के न लौटाने की खातिर मामले को तूल देने का आरोप जड़ा है। शिकायतकर्ता भीष्म सिंह उर्फ राहुल पटेल ने जनता दरबार में जाकर मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर नगर पंचायत में गड़बड़ी की शिकायत की। कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने खलिहान की भूमि को तालाब दिखाकर सौंदर्यीकरण के नाम पर 50 लाख का घोटाला किया है। जिसकी उसने शिकायत की तो प्रशासनिक अधिकारी जांच को दबाए पड़े हैं। उसका आरोप है कि इसी प्रकार आदर्श योजना में सड़क निर्माण और कूड़ेदान के नाम पर गड़बड़ी की शिकायत पर जांचकर्ताओं ने चार लाख से ज्यादा की वसूली करने की संस्तुति की थी जो आज तक नहीं हो सकी। भीष्म सिंह ने टैंकर की खरीद राशि में लाखों की गड़बड़ी का आरोप भी लगाया तो स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय भी अधूरे बताए। उसका दावा है कि भुगतान भी हो गया है। उसने कई अन्य गंभीर आरोपों में भी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। अब इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें ऑनलाइन डीएम ने सीडीओ को जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
उधार के रुपये मांगने पर शिकायत, कार्रवाई कराएंगे
शिकायतकर्ता भीष्म सिंह पर हमारे 45 हजार रुपये उधार हैं, इन रुपयों को मांगने पर ही वह झूठी शिकायतें करता है। जिस तालाब का अस्तित्व न होने की वह बात करता है वह नगर पंचायत के नक्शे में साफ दिखता है। पहले के चेयरमैन वहां मछली पालन का पट्टा तक करा चुके हैं। सभी स्तरों पर जांच हो चुकी है, अब निजी स्तर पर परेशान करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगे।
सुरेश चंद्र राठौर (नगर पंचायत अध्यक्ष सर्वेश कुमारी के पति) पुराने नक्शे व अन्य बिंदुओं से जांच में यह बात साबित हो चुकी है कि मौके पर तालाब ही था। शिकायतकर्ता हर बार अनर्गल शिकायत करता है। उससे कहा था कि शपथपत्र पर शिकायत दे ताकि मामला झूठा पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके, इसके लिए वह तैयार नहीं हुआ।
– ऋतु पुनिया, एसडीएम प्रशासन
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984